एशिया कप 2022: 3 गेंदबाज जो जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग XI में हो सकते हैं शामिल
27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत होने वाली है और इसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - Aug 13, 2022 5:11 pm

27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत होने वाली है और इसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। तमाम प्रशंसक इस प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ 6 टीमों को दो अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
पाकिस्तान और भारत के बीच 28 अगस्त को मुकाबला होगा। भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।
तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा हार्दिक पांड्या को भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल इस समय यही है कि जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम किस गेंदबाज को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से तीन गेंदबाज हैं जो बुमराह की जगह प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं।
1- आवेश खान

आवेश खान का प्रदर्शन अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हालांकि अगर उन्हें थोड़े और मौके दिए जाए तो वो भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी बन सकते हैं। घरेलू क्रिकेट और IPL में आवेश का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में काफी शानदार रहा है। उन्होंने UAE में IPL के मुकाबले खेलें हुए हैं इसलिए उन्हें यहां की कंडीशंस के बारे में अच्छी तरह से पता है।
आवेश खान भविष्य में भारतीय टीम के लिए मुख्य तेज गेंदबाज साबित हो सकते हैं। उन्होंने अभी तक 38 IPL मुकाबलों में 24.79 के औसत से 47 विकेट्स अपने नाम किए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना टी-20 डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी 2022 में किया था। उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 टी-20 मुकाबलों में 11 विकेट्स झटके हैं।
आवेश खान, जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग XI में ले सकते हैं क्योंकि अंतिम ओवरों में उनकी गेंदबाजी काफी सधी हुई रही है। उनके पास काफी वेरिएशन हैं जिसकी वजह से उन्होंने अभी तक कई बल्लेबाजों को चकमा दिया है। नई गेंद से भी वो काफी अच्छी स्विंग करा सकते हैं। अब देखना होगा कि भारतीय टीम उनको बुमराह की जगह प्लेइंग XI में शामिल करती हैं या नहीं।