ये तीन खिलाड़ी एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार थे

एशिया कप का आगामी संस्करण टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा।

Advertisement

Team India (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2022 का आगाज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 27 अगस्त से होने जा रहा है, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को है। आपको बता दें, एशिया कप का आगामी संस्करण टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा ताकि टीमों को अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए और बेहतर तैयारी का मौका मिल सके।

Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में आगामी एशिया कप 2022 के लिए 15-सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने टिका-टिप्पणी की हैं। एशिया कप के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय टीम में वापसी की है, जबकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय चयकर्ताओं ने युवा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और आवेश खान को इस बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है, जिसके चलते मोहम्मद शमी जैसे सीनियर गेंदबाज को टीम में जगह नहीं मिल पाई। शमी के अलावा और भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल पाई।

ये तीन खिलाड़ी एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे –

  1. अक्षर पटेल

Axar Patel. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

प्रतिभाशाली ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आगामी एशिया कप 2022 के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी, क्योंकि उन्होंने हालिया सीमित ओवरों की सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि, उन्हें स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में टीम में जगह दी गई है।

हालांकि, अक्षर पटेल आईपीएल 2022 में केवल 6 विकेट ले पाए, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाज रहे। स्टार ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में 85 रन बनाए और तीन विकेट लिए, जबकि T20I सीरीज में दो मैचों में पांच विकेट लिए।

Page 1 / 3
Next

Advertisement