वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिनको एशिया कप 2022 में तो मिला मौका, लेकिन वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में नहीं किए गए शामिल

12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है।

Advertisement

Team India (Photo Source: Twitter)

12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। टीम का कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है।

Advertisement
Advertisement

एशिया कप 2022 के दोनों ग्रुप स्टेज मुकाबलों को जीतकर भारतीय टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह बनाई थी, हालांकि सुपर-4 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा जिसकी वजह से टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय टीम में जहां एक तरफ उन तमाम खिलाड़ियों को मौका मिला है जो एशिया कप स्क्वाड में भी शामिल थे, वहीं कुछ ऐसे भी बदनसीब खिलाड़ी हैं जिनको टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। आइए बात करते हैं ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों की:

3- रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi with his Teammates. (Photo Source: Twitter)

युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI में शामिल किया गया था। इस मैच में रवि बिश्नोई ने काफी शानदार गेंदबाजी की और साथ ही साथ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेट भी झटका, हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें फिर किसी दूसरे मुकाबले में मौका नहीं मिला।

इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 6.50 के इकोनामी रेट से 26 रन देकर 1 विकेट झटका। बिश्नोई को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में रवि बिश्नोई के प्रदर्शन की बात की जाए तो, उन्होंने अभी तक 10 मुकाबलों में 7.53 के औसत से 16 विकेट झटके हैं।

Page 1 / 3
Next

Advertisement