एशिया कप 2022: सभी खिलाड़ियों की निगाहें होंगी इन तीन रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर

एशिया कप 2022, 27 अगस्त से 11 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा।

Advertisement

2- लसिथ मलिंगा का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

Lasith Malinga. (Photo Source: Getty Images)

इससे पहले श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट्स अपने नाम किए थे। उन्होंने 24 मुकाबलों में 3.75 के इकोनामी रेट से 30 विकेट झटके थे। लेकिन बाद में लसिथ मलिंगा ने 33 विकेट्स (29 वनडे+ 4 टी-20) हासिल करके उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Advertisement
Advertisement

अभी तक इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है लेकिन अब आगामी एशिया कप संस्करण में दो बाएं हाथ के स्पिनर्स इस कीर्तिमान को अपने नाम करना चाहेंगे। यह दो खिलाड़ी है रवींद्र जडेजा और शाकिब अल हसन।

2010 से 2018 संस्करण तक शाकिब ने 24 विकेट्स हासिल कर लिए हैं वहीं 2010 से 2018 संस्करण तक जडेजा ने 22 विकेट्स झटके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की निगाहें मलिंगा के रिकॉर्ड पर होगी। दोनों ही यही चाहेंगे कि एशिया कप के इतिहास में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करें।

Previous
Page 2 / 3
Next

Advertisement