पाकिस्तान के खिलाफ दीपक हुड्डा के शानदार अपरकट शॉट पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया हुई वायरल; देखिए वीडियो

दीपक हुड्डा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो चौकों की मदद से 14 गेंदों में 16 रन बनाए।

Advertisement

Deepak Hooda (Image Source: Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को आखिरकार 4 सितंबर को जारी एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिल ही गया। हालांकि, रोहित शर्मा ने दीपक हुड्डा से पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कराई, जिसे लेकर काफी उठाए जा रहे हैं, और ना ही वह ज्यादा रन बना पाए, लेकिन उन्होंने एक अजीबो-गरीब शॉट खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा।

Advertisement
Advertisement

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने दो चौकों की मदद से 14 गेंदों में 16 रन बनाए, लेकिन अपनी इस छोटी लेकिन अहम पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला कि नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े विराट कोहली भी हैरान रह गए, और अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दीपक हुड्डा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला शानदार अपरकट शॉट

दरअसल, क्रिकेट फैंस को दीपक हुड्डा का शानदार अपरकट शॉट भारत की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला, जब ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के घातक बाउंसर से बचते हुए गेंद को बॉउंड्री के लिए हिट किया। दीपक हुड्डा चाहते तो इस बाउंसर से बच सकते थे, लेकिन उन्होंने जोखिम उठाते हुए जबरदस्त शॉट खेला और ऊपर से  चौका भी बटोर लिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान था, वहीं नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े विराट कोहली इस शॉट को देखकर बस देखते ही रह गए।

दीपक हुड्डा ने मोहम्मद हसनैन के बाउंसर को आते देख अपने कदम पीछे नहीं हटाए, बल्कि अपनी कमर को पीछे तरफ लगभग 90 डिग्री पर झुकाते हुए यह बेहतरीन अपरकट शॉट खेला, जिसे देखकर पूर्व भारतीय कप्तान अवाक रह गए। इस शॉट के लिए दीपक हुड्डा की सराहना में विराट कोहली अपने बल्ले को थपथपाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दीपक हुड्डा के अपरकट शॉट पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया यहां देखिए –

आपको बात दें, यह भारतीय ऑलराउंडर का एक ट्रेडमार्क शॉट है, जो विकेट के पीछे फील्डरों को बाउंड्री की रक्षा करने का बिल्कुल भी मौका नहीं देता है। दीपक हुड्डा के इस शॉट को देखकर फैंस उनकी तरफ करने से थक नहीं रहे हैं।

यहां देखिए फैंस की प्रतिक्रियाएं –

Advertisement