विराट कोहली अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है इसीलिए उनको जिंबाब्वे सीरीज खेलनी चाहिए थी: आकाश चोपड़ा

यह बात भी सही है कि वर्कलोड को मैनेज करना इस समय काफी मुश्किल है, लेकिन अगर आप अच्छे फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं और लगातार ब्रेक ले रहे हैं तो आप ही को परेशानी होगी: आकाश चोपड़ा

Advertisement

Virat Kohli and Aakash Chopra. (Photo Source: Getty Images and Instagram)

आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली को आगामी एशिया कप 2022 से पहले जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में खेलना चाहिए था जिससे वह अपने फॉर्म में वापस आ पाते।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। विराट कोहली को पहले वेस्टइंडीज दौरे और उसके बाद अब जिंबाब्वे दौरे में भी आराम दिया गया है। हालांकि 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 में उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है।

अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली को जिंबाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम में जरूर शामिल करना था। मैंने यह बात पहले भी कही है कि जरूर खेलें और खेलते रहे क्योंकि इसके अलावा एक खिलाड़ी के पास कोई और काम नहीं है। हमारी जिंदगी का सिर्फ एक ही काम है और वह है खेलना।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे पता है कि बायो-बबल की वजह से दबाव बहुत है। आप बहुत परेशानियों के साथ आ रहे हैं। यह बात भी सही है कि वर्कलोड को मैनेज करना इस समय काफी मुश्किल है, लेकिन अगर आप अच्छे फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं और लगातार ब्रेक ले रहे हैं तो आप ही को परेशानी होगी इसलिए मेरे हिसाब से उनको यह तीन मुकाबले खेलने चाहिए थे।

एशिया कप के लिए विराट कोहली तैयार नहीं हैं: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा को लगता है कि विराट कोहली एशिया कप के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह एशिया कप के लिए जा रहे हैं तो मैं यही कहूंगा कि वो पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि यह तब भी काम करेगा क्योंकि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन सच्चाई यही है कि वो अभी भी तैयार नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘इससे अच्छी बात कोई हो ही नहीं सकती कि आप खेल रहे हैं और वो भी एक कमजोर टीम के खिलाफ। एक बार जब आप रन बनाने लगेंगे, अपना शतक जड़ देंगे और अपने फॉर्म में वापस आ जाएंगे तब आप जितने भी ब्रेक्स ले इससे कोई मतलब नहीं होता है।

Advertisement