हार्दिक पांड्या की जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाए जाने से नाराज हैं सबा करीम

केएल राहुल जो काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं उन्हें एशिया कप के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।

Advertisement

hardik pandya saba karim and kl rahul (source-twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2022 के लिए इस बात पर ज्यादा विचार-विमर्श नहीं किया था कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह किसे इस टीम का उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए था।

Advertisement
Advertisement

केएल राहुल जो काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं उन्हें एशिया कप के लिए टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू हो रहा है और इसका आखिरी मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। सबसे हैरानी की बात यह है कि ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की टीम में होने के बाद भी केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया है।

स्पोर्ट्स18 के ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ शो में सबा करीम ने कहा कि, मुझे लगता है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उप-कप्तान चुनने से पहले ज्यादा विचार-विमर्श नहीं किया। मुझे लगता है कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान नियुक्त करना चाहिए था। लेकिन राहुल को शायद इसीलिए उप-कप्तान बनाया है क्योंकि उन्होंने पहले भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी की है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मेरे हिसाब से अगर चयनकर्ताओं ने थोड़ा और सोचा होता तो शायद हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी होती। बता दें, हार्दिक पांड्या ने IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी की थी और उन्हें उनका पहला IPL कप जिताया था। उनकी कप्तानी की कई लोगों ने तारीफ की थी। वही केएल राहुल की कप्तानी को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे।

हार्दिक पांड्या एक अलग तरह का रवैया लाते हैं: सबा करीम

सबा करीम ने हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाने का एक और कारण बताया । उन्होंने कहा कि, ‘एक को यह भी देखना चाहिए कि जो स्तर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बनाया है उसे आगे कैसे ले जाना है। मैं भविष्य में हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी निभाते हुए देखना चाहता हूं क्योंकि वो टीम में अलग तरीके का रवैया लाते हैं। जिस तरीके से उन्होंने टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी वह काफी सराहनीय थी।

मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या इस भूमिका के लिए सबसे सही खिलाड़ी थे। यही सही समय था जब चयनकर्ताओं को हार्दिक पांड्या को इस भूमिका में खिलाना चाहिए था। हार्दिक पांड्या लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

Advertisement