एशिया कप 2022: भारतीय टीम की गेंदबाजी में पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप से ज्यादा स्थिरता आई है: राजकुमार शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: भारतीय टीम की गेंदबाजी में पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप से ज्यादा स्थिरता आई है: राजकुमार शर्मा

तेज गेंदबाजों में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने पिछले साल इसी मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप खेला था, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को स्पिनर के रूप में रिटेन किया गया है।

Team India in third ODI against West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Team India in third ODI against West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा इस बात से बेहद हैरान है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम जिस गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरी थी वो इस बार से पूरी अपरिचित है।

बता दें, चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2022 के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से UAE में खेला जाएगा। तेज गेंदबाजों में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने पिछले साल इसी मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप खेला था, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को स्पिनर के रूप में रिटेन किया गया है।

इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान राजकुमार शर्मा से जब भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘इस बार की गेंदबाजी भारतीय टीम की बहुत ही अलग है। ना ही हमारे पास वरुण चक्रवर्ती है और ना ही राहुल चहर है। उनकी जगह हमारे पास चहल, रवि बिश्नोई और रवींद्र जडेजा हैं। सब चीजों को मिलाकर कहा जाए तो इस बार भारतीय टीम की गेंदबाजी में काफी स्थिरता है।

स्पिन गेंदबाजों को लेकर राजकुमार शर्मा ने कहा कि, ‘अगर आप दीपक हुड्डा को भी शामिल कर लेते हैं तो वो अश्विन के साथ पांचवें स्पिनर होंगे। स्पिन डिपार्टमेंट की बात की जाए तो हमारे पास काफी बेहतरीन और अनुभवी गेंदबाज हैं। हमारे पास चहल हैं जो इस समय नंबर 1 स्पिनर हैं। उनके साथ रवींद्र जडेजा हैं। रवि बिश्नोई ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

तेज गेंदबाजों को लेकर राजकुमार शर्मा ने कही ये बात

राजकुमार शर्मा से पूछा गया कि भुवनेश्वर कुमार भारतीय गेंदबाजों में इकलौते अनुभवी तेज गेंदबाज हैं तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, ‘सभी गेंदबाजों के पास अब काफी अनुभव हो गया है। वो पिछले दो सालों से IPL में भी खेल रहे हैं। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘भुवनेश्वर कुमार और बाकी दो तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। टीम में अनुभव की भी कमी नहीं है। स्पिन गेंदबाज भी काफी अच्छे हैं और टीम अब पहले से ज्यादा बेहतर लग रही है।

close whatsapp