भारत के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांध कर उतरेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, वजह है बेहद ही खास - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांध कर उतरेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, वजह है बेहद ही खास

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PNDMA) द्वारा रविवार (28 अगस्त) को जारी आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ से पिछले 24 घंटों में 119 लोगों की मौत हो गई है।

Pakistan Team in the first ODI vs Netherlands. (Photo Source: Twitter)
Pakistan Team in the first ODI vs Netherlands. (Photo Source: Twitter)

आज यानी 28 अगस्त को एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। काफी लंबे समय से तमाम फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था। इसी के साथ इस मुकाबले में पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर पूरे पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के प्रति एकजुटता और समर्थन दिखाएंगे।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PNDMA) द्वारा रविवार (28 अगस्त) को जारी आंकड़ों के अनुसार, मानसून की बाढ़ ने देशभर में तबाही मचा दी है और पिछले 24 घंटों में 119 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ यह भी पता चला है कि 27 अगस्त को बलूचिस्तान के 4, गिलगित बालटिस्तान के 6, खैबर पख्तूनख्वा के 31 और सिंध के 76 लोगों की मौत हो गई है।

भारी बारिश से 33 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित: रिपोर्ट

जियो न्यूज के मुताबिक, बाढ़ से 110 जिले प्रभावित हुए हैं, 72 जिले आपदा से प्रभावित हुए हैं और पाकिस्तान में कम से 3.3 करोड़ लोग बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं। सिर्फ यही नहीं लगभग 9,50,000 घर नष्ट हो चुके हैं, जिनमें से 6,50,000 से अधिक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ आज खेलने के लिए तैयार है। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

रिकॉर्ड की बात की जाए तो पाकिस्तान ने अभी तक 2 बार एशिया कप अपने नाम किया है, वहीं भारत ने इस कप को 7 बार जीता है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के स्टार तेज गेंदबाज नहीं खेल रहे हैं। चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और भारत के जसप्रीत बुमराह दोनों को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। अब देखना होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करती है। भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं पाकिस्तान का नेतृत्व बाबर आजम को सौंपा गया है।

close whatsapp