अगर विराट कोहली एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ देते हैं तो तमाम लोगों का मुंह बंद हो जाएगा: रवि शास्त्री

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने टी-20 की सात पारियों में 77.75 के औसत से 311 रन बनाए हैं।

Advertisement

virat kohli and ravi shastri (source-twitter)

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली का साथ देते हुए कहा है कि एशिया कप 2022 में वो अपने प्रदर्शन से सभी लोगों की बोलती बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़कर उन सभी लोगों का मुंह बंद कर सकते हैं जो उनके ऊपर सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

रवि शास्त्री को लगता है कि सिर्फ एक ही पारी काफी बदलाव ला सकती है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘हाल ही में मैंने विराट कोहली से कोई बातचीत नहीं की है लेकिन बड़े खिलाड़ी हमेशा सही समय में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। भले ही पिछले काफी समय से वह अपने फॉर्म में नहीं रहे हैं। लेकिन एशिया कप एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें वो जबरदस्त वापसी कर सकते हैं। अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ देते हैं तो उन तमाम लोगों का मुंह बंद हो जाएगा जो उनके ऊपर सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ एक ही पारी काफी फर्क ला सकती है। वो पिछले काफी समय से शांत रहे हैं और एक ही पारी में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि उनके रन बनाने की भूख अभी तक खत्म नहीं हुई है। पहले जो कुछ होना था हो गया अब उन्हें आगे के बारे में सोचना चाहिए। एक बात याद रखिएगा लोग बहुत ही कम समय तक चीजों को याद रखते हैं।

विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने विराट कोहली के लिए आगे कहा कि, ‘विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं और जिस तरीके से वो ट्रेनिंग करते हैं उसकी बराबरी कोई और खिलाड़ी नहीं कर सकता। वो एक मशीन है। इसमें कोई शक नहीं है कि वो अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में जल्द लौटेंगे।

बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने टी-20 की सात पारियों में 77.75 के औसत से 311 रन बनाए हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करने के दौरान विराट कोहली ने कहा कि, ‘मेरा मुख्य लक्ष्य एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को जिताना है। मैं अपनी टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।

तमाम प्रशंसक भी यही चाह रहे होंगे कि विराट कोहली जल्द से जल्द अपने फॉर्म में वापस आए। बता दें, कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जड़ा था।

Advertisement