एशिया कप 2022: अर्शदीप सिंह पर जो भी दबाव होगा उसे हटाने का पूरा जिम्मा रोहित शर्मा के ऊपर होगा: राजकुमार शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: अर्शदीप सिंह पर जो भी दबाव होगा उसे हटाने का पूरा जिम्मा रोहित शर्मा के ऊपर होगा: राजकुमार शर्मा

अर्शदीप सिंह ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 6 टी-20 मुकाबले में 6.33 के इकोनामी रेट से 9 विकेट झटके हैं।

 

arshdeep singh and rajkumar sharma (source-twitter)
arshdeep singh and rajkumar sharma (source-twitter)

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि एक गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह के उपर जो दबाव होगा उसे कम करने में रोहित शर्मा की बड़ी भूमिका होगी।

बता दें, एशिया कप 2022 में अर्शदीप सिंह को भी 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में शामिल किया गया है। उनके अलावा सिर्फ दो ही मुख्य तेज गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान। यह प्रतियोगिता 27 अगस्त से शुरू हो रही है। सभी का मानना यह है कि आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए अगर भारतीय टीम सिर्फ दो ही तेज गेंदबाजों को प्लेइंग XI में शामिल करती है तो।

इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स में राजकुमार शर्मा ने अर्शदीप सिंह को लेकर कहा कि, ‘अब सब रोहित शर्मा के ऊपर होगा कि कैसे वो अर्शदीप सिंह को यह समझाते हैं कि वो टीम के मुख्य तेज गेंदबाज है और उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना है। अर्शदीप ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने IPL में भी गजब का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अभी तक उनकी गेंदबाजी काफी सराहनीय है।

राजकुमार ने आगे कहा कि, ‘ इसमें कोई शक नहीं है कि वो कमाल के गेंदबाज हैं। ऐसा लगता है कि वो बहुत ही सोच समझकर गेंदबाजी करते हैं और वो यह बात समझ जाते हैं कि बल्लेबाज का अगला कदम क्या होगा। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का दबाव युवा खिलाड़ी के ऊपर काफी होगा। अर्शदीप सिंह ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 6 टी-20 मुकाबले में 6.33 के इकोनामी रेट से 9 विकेट झटके हैं।

अर्शदीप सिंह ऐसे गेंदबाज है जो आपको एशिया कप जिता सकता है: रतिंदर सिंह सोढ़ी

रतिंदर सिंह सोढ़ी से पूछा गया कि उनके हिसाब से ऐसा कौन सा गेंदबाज है जो भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिता सकता है। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह भारतीय टीम को एशिया कप जिता सकता है। मुझे लगता है कि जिस हिसाब के वो गेंदबाज हैं और उनकी वैरायटी को देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि वो भविष्य में इससे भी अच्छे गेंदबाज बनेंगे।

उन्होंने इतने मुकाबलों में ही दिखा दिया है कि वो कितने अनुभवी गेंदबाज हैं। बहुत से लोगों ने यह कहा है कि वो काफी युवा हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कमाल की गेंदबाजी की है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘उन्हें पता है कि कहां गेंद फेंकनी है और किस बल्लेबाज को कौन सी गेंद फेंकनी हैं। वो खेल को बहुत अच्छी तरह से पढ़ते हैं और उसे समझते हैं। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भले ही उन्हें ज्यादा मौके ना मिले हो लेकिन मुझे लगता है कि एक स्पिनर के तौर पर वो ही भारतीय टीम की पहली पसंद होंगे।

close whatsapp