क्या दसुन शनाका सिर्फ नाम के लिए श्रीलंका टीम के कप्तान हैं?

सिल्वरवुड ड्रेसिंग रूम से लगातार श्रीलंका खिलाड़ियों को सिग्नल भेज रहे थे।

Advertisement

Sri Lankan coach (Photo Source: Twitter)

1 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला एशिया कप 2022 में अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा है। लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजी पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैंस और एक्सपर्ट हैरान रह गए। दरअसल जब श्रीलंकाई टीम गेंदबाजी कर रही थी तब उनके कोच सिल्वरवुड ड्रेसिंग रूम से लगातार श्रीलंका के खिलाड़ियों को सिग्नल भेज रहे थे।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि जीतने वाली सुपर-4 में जगह बनती वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर। पहली पारी के दौरान, श्रीलंका के टीम विश्लेषक और हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड के साथ क्लिपबोर्ड के माध्यम से कुछ संदेश भेजा।

इंग्लैंड टीम के साथ भी यह रणनीति अपना चुके हैं क्रिस सिल्वरवुड

मैच में कमेंट्री कर रहे कॉमेंटटर्स की माने तो यह एक टैक्टिकल मेसेज था जो कोच गेंदबाजी में बदलाव के बारे में श्रीलंकाई कप्तान को देने की कोशिश कर रहा था। वास्तव में, यह पहली बार नहीं है जब पूर्व इंग्लिश कोच ने इस तरह की रणनीति अपनाई हो। उन्होंने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में इंग्लिश टीम के मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ संवाद करने के लिए इसी तरह की रणनीति का इस्तेमाल किया था।

गुरुवार को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस घटना की कुछ तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुई। तस्वीरों में 2D और D5 लिखा हुआ था, हालांकि इनका मतलब अभी तक साफ नहीं हो पाया है। लेकिन उनकी यह रणनीति फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।

इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सिल्वरवुड के रणनीतियों की आलोचना की थी। उस समय भी वो मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से कोडित संकेतों के माध्यम से इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान इयोन मोर्गन से बात करते थे। मॉर्गन ने उस समय इंग्लैंड के मुख्य कोच का बचाव करते हुए कहा था कि यह खेल की भावना के भीतर था और वे खिलाड़ियों के डाटा का उपयोग करने की कोशिश कर रहे थे।

Advertisement