मुशफिकुर रहीम के लिए अब टी-20 क्रिकेट खत्म हो गया है: आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

मुझे नहीं लगता कि रहीम के पास पावर गेम है क्योंकि उन्होंने 100 से ज्यादा मुकाबले खेलें हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100-115 का है: मुशफिकुर रहीम

Advertisement

aakash chopra on mushfiqur rahim (source-twitter)

आकाश चोपड़ा का मानना है कि बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के लिए अब टी-20 क्रिकेट खत्म हो गया है। बता दें, 1 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से मात देकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मुकाबले में अनुभवी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने मात्र 4 रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले का रिव्यु करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो को साझा किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बहुत ही जल्द रहीम को बांग्लादेश के टी-20 टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, ‘आपने बल्लेबाजी में बहुत अच्छी शुरुआत की। सब्बीर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि मुशफिकुर रहीम के लिए टी-20 क्रिकेट खत्म हो गया है। मुझे नहीं लगता कि रहीम के पास पावर गेम है क्योंकि उन्होंने 100 से ज्यादा मुकाबले खेलें हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100-115 का है, जिसका मतलब है कि इस प्रारूप में आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। यहां तक की शाकिब का भी 100 मुकाबलों के बाद 120 का स्ट्राइक रेट है, उनका पास भी पावर गेम नहीं हैं।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास पावर गेम है। अफिफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन और महमुदुल्लाह- इन सब को देख कर लगता है कि यह टी-20 क्रिकेट के लिए ही बने हैं लेकिन तीनों ही खिलाड़ी काफी नीचे बल्लेबाजी करते हैं। इन तीनों में से किन्ही दो खिलाड़ियों को ऊपर आकर बल्लेबाजी करने चाहिए। अगर ऊपर आकर भी उनका प्रदर्शन वैसा ही रहता है तब ये परेशानी की बात है।’

इबादत हुसैन के प्रदर्शन को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही ये बात

श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में अपना टी-20 डेब्यू कर रहे इबादत हुसैन को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘183 रन काफी ज्यादा होते हैं। इबादत हुसैन ने 3 विकेट भी लिए और 50 रन भी दिए। यह कहना सच में मुश्किल है कि यह अच्छा डेब्यू था या बुरा। मुझे लगता है कि अच्छा डेब्यू था क्योंकि इस गेंदबाज के पास गति है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘शाकिब अल हसन से एक बहुत बड़ी चूक हो गई। आप मुकाबले का 18वां और 20वां ओवर स्पिनर से नहीं करवा सकते। अगर आप मेहदी हसन से यह ओवर करवा रहे हैं और वो नो बॉल कर रहे हैं तो चीजें कैसे सही होंगे? बांग्लादेश का यह समय बहुत खराब चल रहा है।’

Advertisement