Asia Cup 2023 : 5 IPL स्टार्स जो भारतीय टीम में नहीं किए गए शामिल

कुछ खिलाड़ियों को उनके आईपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर टीम में चुना गया।

Advertisement

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)

एशिया कप का 16वां संस्करण कल यानी 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। भारत भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। हालांकि, टीम में  युजवेंद्र चहल का चयन न होना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। वहीं कुछ खिलाड़ियों को उनके आईपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर टीम में चुना गया। इस लेख में हम ऐसे पांच खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद एशिया कप के लिए नहीं चुने गए।

Advertisement
Advertisement

5. रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter)
  1. चेन्नई के स्टार बल्लेबाज के लिए आईपीएल का 2023 सीजन शानदार रहा। उन्होंने 16 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई की बल्लेबाजी की कमान संभाली। वह पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं और प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एशिया कप टीम में चुने का अनुमान था, लेकिन वह बाहर रहे। बहरहाल, वह एशियन गेम्स में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे।
Page 1 / 5
Next

Advertisement