Asia Cup 2023: मैचों के दौरान ग्राउंड स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका पर ACC अध्यक्ष Jay Shah मेहरबान, होने जा रही है पैसों की बारिश

Asia Cup 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है।

Advertisement

Jay Shah (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा एशिया कप 2023 किसी रोमांचक यात्रा से कम नहीं रहा है। बता दें कि 30 अगस्त को शुरू हुए टूर्नामेंट के 2 हफ्ते से ज्यादा चले घमासान के बाद आखिरकार फाइनल के लिए दो टीमें मिल गई हैं। भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

साथ ही आपको बता दें कि ये भी सच है कि इस बार एशिया कप के मैचों के दौरान काफी बारिश देखने को मिली है। तो वहीं बारिश के दौरान ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मेहनत करते हुए मैच को सुचारू रूप से शुरू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस बीच ग्राउंड स्टाफ की मेहनत को लेकर भी क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली। दूसरी ओर, अब इन ग्राउंड स्टाफ की मेहनत पर एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) मेहरबान होते हुए नजर आए हैं।

ग्राउंड स्टाफ पर होगी पैसों की बारिश

बता दें कि एसीसी अध्यक्ष व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आज 17 सितंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- क्रिकेट के गुमनाम नायकों को बड़ा सलाम। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।

शाह ने आगे लिखा- स्टाफ की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक, कभी ना भूलने वाला पल बना दिया है। शानदार पिच से लेकर, हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए प्लेटफाॅर्म तैयार किया जा सके। यह सफल क्रिकेट के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करती है। आइए इनकी सेवाओं का मनाएं और उनका सम्मान करें।

देखें जय शाह का यह ट्वीट

 

ये भी पढ़ें- सितंबर 17- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Advertisement