Asia Cup 2023, Final IND vs SL: श्रीलंका ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने खेला बड़ा दांव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

एशिया कप 2023 फाइनल भारत और श्रीलंका के लिए 17 सितंबर को खेला जाएगा।

Advertisement

IND vs SL (Photo Source: ACC Official Website)

IND vs SL: एशिया कप (Asia Cup) 2023 फाइनल 17 सितंबर को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी।

Advertisement
Advertisement

एशिया कप 2023 में अब तक दोनों ही टीमों ने अपना शानदार खेल दिखाया है। ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए दोनों ही टीमें सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी। (IND vs SL) एशिया कप 2023 फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

(IND vs SL) यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत (India):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका (Sri Lanka):

पाथुम निशांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालेग, दुशन हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथिशा पथिराना

भारत बनाम श्रीलंका (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच– 166

भारत-97

श्रीलंका- 57

टाई- 1

नो रिजल्ट- 11

यहां देखें- India (IND) vs Sri Lanka (SL) Asia Cup 2023 Final Live Score

फाइनल से पहले दोनों टीमों को लगा है बड़ा झटका

भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए हैं। वहीं महेश तीक्षणा भी चोटिल हो गए जिसके चलते वह फाइनल में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहेंगे।

Advertisement