Asia Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच हो सकता है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच, पढ़ें पूरा समीकरण

सुपर फोर में पहुंचने वाले सभी चार टीमें फाइनल में पहुंच सकती हैं। 

Advertisement

Asia Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 अब अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच चुका है और अब सुपर फोर के कुल तीन मैचों बचे हैं। भारतीय टीम इस समय सुपर 4 पाॅइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं बांग्लादेश आखिरी स्थान पर हैं। ऐसे में आपको मन भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर कौनसी टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी? तो आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि वो कौनसी टीमें हैं जो एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकती हैं-

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय आशा कर रही होगी कि भारत श्रीलंका को हरा दे ताकि 228 रनों से हारने के बाद उनका नेट रनरेट माइनस में गया है उसकी भरपाई हो सके। पाकिस्तान इस समय सुपर फोर पाॅइंट टेबल में 2 मैचों में 1 हार व 1 जीत के बाद -1.892 रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

तो वहीं अगर भारतीय टीम श्रीलंका को हराने में कामयाब रही तो वह फाइनल में आसानी से पहुंच जाएगा और इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। हालांकि, अगर भारत श्रीलंका से हार जाता है तो पाकिस्तान के लिए परेशानी और बढ़ जाएगी व उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। साथ ही उन्हें इस बात की प्रार्थना करनी होगी कि भारत अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से हार जाए। दूसरी ओर, भारत श्रीलंका या बांग्लादेश में से किसी भी टीम के खिलाफ कोई भी मैच जीत ले तो वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

साथ ही अगर भारत और श्रीलंका के बीच मैच बारिश की वजह से धुलता है तो पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ जीतना होगा और फिर उन्हें रनरेट की फिक्र नहीं रहेगी। तो वहीं श्रीलंका को अपने दो मैचों में से किसी एक में जीत हासिल करनी होगी और वे फाइनल में पहुंच जाएंगे। साथ ही, अगर सुपर फोर के आखिरी दो मैच बारिश की भेंट चढ़ें तो भारत और श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएंगे।

बांग्लादेश इस तरह से पहुंच सकती है फाइनल

सुपर फोर पाॅइंट टेबल में इस समय 2 मैचों में 2 हार और -0.749 रनरेट के साथ आखिरी स्थान पर मौजूद बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ अपने आखिरी मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा और ये भी प्रार्थना करनी होगी कि भारत और पाकिस्तान में से कोई टीम 1 मैच से ज्यादा में जीत हासिल ना करे।

ये भी पढ़ें- सितंबर 12- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Advertisement