Asia Cup 2023, PAK vs BAN Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच
एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - सितम्बर 6, 2023 10:58 पूर्वाह्न

PAK vs AFG Dream 11 Prediction: एशिया कप (Asia Cup) 2023 में सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 6 सितंबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही टीम उतना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसके बाद बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 89 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सुपर-4 के लिए दावा ठोका।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नजमुल हुसैन शान्तो और मेहदी हसन मिराज के शतक के बल पर 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 44.3 ओवरों में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं बात पाकिस्तान की करें तो टूर्नामेंट में टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, नेपाल के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर 238 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी।
वहीं भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 48.5 ओवरों में 266 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। लेकिन बारिश के चलते मुकाबला रद्द पर समाप्त हुआ था। दोनों ही टीमें सुपर-4 राउंड के पहले मुकाबले में अपना शानदार खेल दिखाना चाहेगी।
(PAK vs BAN) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
दिन और समय- 6 सितंबर, दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
मौसम का हाल– साफ रहेगा
लाइव स्ट्रीमिंग– स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
(PAK vs BAN) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिहाज से एक न्यूट्रल पिच है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा बाउंस नहीं मिलता है। पिच धीमी होने के चलते मिडिल ओवरों में स्पिनर शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम ज्यादा सफल हुई है जिसके चलते टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
(PAK vs BAN) पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 37 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 32 मैचों में पाकिस्तान और मात्र 5 मैचों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है।
(PAK vs BAN) पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (Full Squad) फुल स्क्वॉड:
पाकिस्तान (Pakistan):
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)
बांग्लादेश (Bangladesh):
मुश्फिकुर रहीम, नईम शेख, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हर्दोय, तंजिद हसन, अफिफ होसेन, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), शमिम होसेन, मेहदी हसन, हसन महमुद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, तंजिम हसन शकिब
(PAK vs BAN) पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
पाकिस्तान (Pakistan) की संभावित प्लेइंग 11:
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली बागा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
बांग्लादेश (Bangladesh) की संभावित प्लेइंग 11:
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हर्दोय, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, शमीम होसेन, अफिफ होसेन, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमुद
यहां देखें- Pakistan (PAK) vs Bangladesh (BAN) Live Score
(Pakistan vs Bangladesh) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):
(PAK vs BAN Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
बाबर आजम:
बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ पहले मुकाबले में 131 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 151 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।
(PAK vs BAN Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाज:
शाहीन अफरीदी:
भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था। शाहीन अफरीदी एक बार फिर अपना शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आएंगे।
(PAK vs BAN Match Prediction) कौन जीतेगा मैच-
पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करेगी।