ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
IND vs PAK Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ Asia Cup के सुपर फोर में होने वाले मैच के लिए की टीम की घोषणा, देखें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह
10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 7:55 अपराह्न

IND vs PAK: पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इस समय एशिया कप 2023 वनडे फाॅर्मेट में खेला जा रहा है। तो वहीं ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और सुपर फोर के मुकाबले जारी हैं। गौरतलब है कि सुपर फोर के लिए मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने क्वालिफाई किया है। तो वहीं आज 9 सितंबर को सुपर फोर का दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के खेला जा रहा है।
तो वहीं इसी क्रम में पाकिस्तान और भारत के बीच सुपर फोर का महामुकाबला कल 10 सितंबर को होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, और मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
बता दें कि पाक टीम मैनेजमेंट जो टीम 2 सितंबर को भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के लिए उतारी थी, वो ही है, पर एक परिवर्तन किया गया है। टीम ने मोहम्मद नवाज की जगह फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस मुकाबले में कौनसी टीम जीत हासिल करती है। हालांकि, जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तो यह बारिश की वजह से धुल गया था और दोनों टीमों ने 1-1 अंक साझा किया था।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ।
Our playing XI for the #PAKvIND match 🇵🇰#AsiaCup2023 pic.twitter.com/K25PXbLnYe
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 9, 2023
cricket news in hindiएशिया कपताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डभारत बनाम पाकिस्तान
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो