IND vs PAK Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ Asia Cup के सुपर फोर में होने वाले मैच के लिए की टीम की घोषणा, देखें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ Asia Cup के सुपर फोर में होने वाले मैच के लिए की टीम की घोषणा, देखें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह

10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

IND vs PAK: पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इस समय एशिया कप 2023 वनडे फाॅर्मेट में खेला जा रहा है। तो वहीं ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और सुपर फोर के मुकाबले जारी हैं। गौरतलब है कि सुपर फोर के लिए मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने क्वालिफाई किया है। तो वहीं आज 9 सितंबर को सुपर फोर का दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के खेला जा रहा है।

तो वहीं इसी क्रम में पाकिस्तान और भारत के बीच सुपर फोर का महामुकाबला कल 10 सितंबर को होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा, और मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि पाक टीम मैनेजमेंट जो टीम 2 सितंबर को भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के लिए उतारी थी, वो ही है, पर एक परिवर्तन किया गया है। टीम ने मोहम्मद नवाज की जगह फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस मुकाबले में कौनसी टीम जीत हासिल करती है। हालांकि, जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तो यह बारिश की वजह से धुल गया था और दोनों टीमों ने 1-1 अंक साझा किया था।

भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ।

ये भी पढ़ें- PAK vs IND: देखें एशिया कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो में होने वाले मैच के रिकाॅर्ड्स, स्टैट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी