Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर PCB प्रमुख Zaka Ashraf का बड़ा बयान, कहा- इस हार का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि….

जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने कहा कि, इस समीक्षा के पीछे का मकसद आपसी चर्चा और आम सहमति था।

Advertisement

Zaka Ashraf (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। यह टीम श्रीलंका से मिली हार के बाद फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। जिसके बाद पाक टीम में खिलाड़ियों के बीच विवाद होने की खबर भी सामने आई थी। साथ ही खिलाड़ियों को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी।

Advertisement
Advertisement

वहीं अब पाक टीम के खराब प्रदर्शन पर PCB प्रमुख जका अशरफ का भी बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने बीते गुरुवार (21 सितंबर) को एक बैठक की। इस मीटिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उप-कप्तान शादाब खान, मिकी आर्थर के नेतृत्व में कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के साथ शामिल हुए।

खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का कारण पिछली बोर्ड मैनेजमेंट है-जका अशरफ

टीम के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, बल्लेबाजी कोच एंड्रयू पुटिक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी इस बैठक में भाग लिया था। साथ ही इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक और मोहम्मद हफीज भी मौजूद थे। बैठक के बाद, पीसीबी ने एक बयान जारी किया जिसमें अशरफ ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के लिए पिछली बोर्ड मैनेजमेंट को दोषी ठहराया है।

बता दें कि जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने कहा कि, इस समीक्षा के पीछे का मकसद आपसी चर्चा और आम सहमति था। दरअसल हमने सोचा कि, सभी को साथ लेकर प्रदर्शनों, समस्याओं का कारण और उनके समाधानों के बारे में चर्चा की जाए। हमें ताकत और कमजोरियों पर बहस करनी होगी ताकि हम स्पष्ट हो सकें कि हमें अपनी टीम की बेहतरी के लिए क्या और कहां निवेश करने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि, चर्चा से पता चला कि पिछले मैनेजमेंट ने बहुत सारे खिलाड़ियों को लीग क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी जिससे वे अपने राष्ट्रीय कर्तव्य से पहले ही थक गए थे। लेकिन अब इससे आगे बढ़ते हुए हम खिलाड़ियों के कार्यभार से निपटने और राष्ट्रीय कर्तव्य को प्राथमिकता देने के लिए एक पॉजिटिव दृष्टिकोण बनाने पर सहमत हुए हैं।

यहां पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के लिए खतरा- अभिनव मुकुंद का बड़ा बयान

Advertisement