Asia Cup 2023: IND vs PAK मैच से पहले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच का लुफ्त उठाने आर प्रेमदासा स्टेडियम पहुंचे Rahul Dravid

Rahul Dravid ने पुष्टि की कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्रुप ए मुकाबलों के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

Advertisement

Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज का दूसरा मैच आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है, खासकर बांग्लादेश को इस मुकाबले में जीत की सख्त जरूरत है। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 स्टेज में अपना पहला मैच हारने के बाद शाकिब अल हसन की टीम को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए कोलंबो में यह मुकाबला हार हाल में जीतना होगा।

Advertisement
Advertisement

वहीं भारत को एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में अभी एक मैच खेलना बाकी है। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और भारत के कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रहे मुकाबले को देखने के लिए आर प्रेमदासा स्टेडियम पहुंचे। जहां टीम इंडिया के हेड कोच को स्पॉट किया गया। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

10 सितंबर को होगा भारत बनाम पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबला 

दरअसल भारत का सामना श्रीलंका से मंगलवार (12 सितंबर) को कोलंबो में होगा, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत का मैच शुक्रवार (15 सितंबर) को उसी स्थान पर खेला जाएगा। हालांकि, इन दो मुकाबलों से पहले रोहित शर्मा एंड उनकी कंपनी का पूरा ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर होगा, जिससे हार हाल में भारत जीतना चाहेगा।

बता दें इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला गया था जिसका कोई नतीजा नहीं निकला था। दरअसल पल्लेकेले में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया था। हालांकि, 10 सितंबर को भी बारिश होने का खतरा मंडरा है। वहीं टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो केएल राहुल को एशिया कप 2023 टीम में चुना गया था, लेकिन बाद में राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्रुप ए मुकाबलों के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि, कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले केएल राहुल ने शुक्रवार को नेट्स पर करीब 45 मिनट तक विकेटकीपिंग की। इस दौरान वह शानदार प्रदर्शन करते दिखे। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट फॉर्म में चल रहे ईशान किशन की जगह केएल राहुल को टीम में लाने का फैसला करता है या ईशान किशन को टीम में मौका मिलता है, जिन्होंने पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 81 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी।

यहां पढ़ें: बुमराह और सिराज के साथ-साथ इस तेज गेंदबाज को भी मिलना चाहिए मौका- भज्जी ने रखी बड़ी डिमांड

Advertisement