Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी के साथ रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने तेंदुलकर-गांगुली की एलिट लिस्ट में बनाई जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ रिकॉर्ड साझेदारी के साथ रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने तेंदुलकर-गांगुली की एलिट लिस्ट में बनाई जगह

रोहित शर्मा को नेपाल के खिलाफ उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 

Rohit Sharma and Shubman Gill. (Image Source: BCCI Twitter)
Rohit Sharma and Shubman Gill. (Image Source: BCCI Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma और उनके ओपनिंग पार्टनर Shubman Gill ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 मैच में भारत के लिए पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है।

आपको बता दें, रोहित और शुभमन ने नेपाल के खिलाफ पहले विकेट के लिए केवल 20 ओवरों के अंदर 147 रनों की साझेदारी की और भारतीय क्रिकेट टीम को DLS पद्धति से 17 गेंदों के रहते ही दस विकेट की जीत दिला दी। यह मैच 4 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां रोहित शर्मा (74*) और शुभमन गिल (67*) ने पहले विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की 10 विकेट की जीत में योगदान देकर इतिहास रचा है।

Rohit Sharma और Shubman Gill ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

अब रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भारत की 10-विकेट की जीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग-गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली और शिखर धवन- गिल के बाद चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।

इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज में अपनी जगह बुक कर ली है। इस बीच, भारत की 10 विकेट की जीत में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम है, जिन्होंने साल 2009 में हैमिल्टन में एक ODI मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 201 रनों की पार्टनरशिप के साथ यह कारनामा किया था। दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की है।

यहां पढ़िए: वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर पर बोला तीखा हमला; फैंस ने कहा ‘जबरदस्त शॉट वीरू पाजी’

आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली ने साल 1998 में शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ 197 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने पिछले साल हरारे में शिखर धवन के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ 192 रनों की पार्टनरशिप की थी, जो भारत की 10 विकेट की जीत में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।

वनडे क्रिकेट में 10 विकेट की जीत में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:

201 – वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009

197 – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली बनाम जिम्बाब्वे, शारजाह, 1998

192 – शिखर धवन और शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2022

147 – रोहित शर्मा और शुभमन गिल बनाम नेपाल, पल्लेकेले, 2023

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी