5 भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जिन्होंने विदेशों में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
Asia Cup 2023: मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में बरपाया कहर, तो शोएब अख्तर चिल्ला रहे हैं ‘तबाही-तबाही’!
भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर पांच साल बाद खिताब जीता।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2023 2:39 अपराह्न

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने 17 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज Mohammed Siraj की तूफानी गेंदबाजी की अपनी स्टाइल में प्रशंसा की।
शोएब अख्तर ने मात्र दो शब्दों में मोहम्मद सिराज की घातक तेज गेंदबाजी की तारीफ की, जो भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लेगी। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने सिराज की मैच जिताऊ स्पेल को घातक और विनाशकारी बताया है। आपको बता दें, मोहम्मद सिराज ने कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में नई गेंद के साथ तहलका मचाते हुए अपने सात ओवरों में मात्र 21 रन देते हुए 6 विकेट झटके और उनमें से भी चार विकेट उन्होंने केवल एक ओवर में चटकाएं।
Shoaib Akhtar ने Mohammed Siraj की दो गोल्डन शब्दों में की तारीफ
सिराज का भयानक स्पैल चौथे ओवर में शुरू हुआ, जहां उन्होंने पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका और धनंजय डी सिल्वा को आउट करते हुए चार विकेट झटके। भारतीय तेज गेंदबाज की सटीकता, कौशल और लहराती गति के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक न सके। उन्होंने कुसल मेंडिस और श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत निश्चित की।
इस बीच, क्रिकेट बिरादरी के बीच इस समय सिराज की चर्चा जोरोशोरों से की जा रही है, ऐसे ही रावलपिंडी एक्सप्रेस कहां पीछे रहते, इसलिए उन्होंने भी X/ट्विटर का सहारा लेकर भारतीय स्टार तेज गेंदबाज के इस यादगार प्रदर्शन की सराहना की। शोएब अख्तर ने X पर लिखा: “इसे कहते हैं तबाही और प्रलय”।
यहां देखिए शोएब अख्तर की X पोस्ट –
That's destruction & annihilation.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 17, 2023
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को दस विकेट से मात देकर पांच साल बाद खिताब जीता। यह एशिया कप में भारत की आठवीं खिताबी जीत है, जो आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय खेमे के लिए कॉन्फिडेंस बूस्टर का काम करेगी। टीम इंडिया 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी।
cricket news in hindiTeam Indiaएशिया कपटीम इंडियाभारत बनाम श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीममोहम्मद सिराजशोएब अख्तर
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो