Asia Cup 2023: SL vs PAK सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के साथ हुआ धोखा, समान रन बनाने के बावजूद श्रीलंका टीम पहुंची फाइनल! जानिए कैसे

कुसल मेंडिस को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Sri Lanka vs Pakistan. (Image Source: Getty Images)

एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड का सबसे रोमांचक मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 14 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दोनों मेजबानों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन बारिश से प्रभावित इस मैच में Sri Lanka Cricket Team ने DLS पद्धति से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दो विकेट से मात देकर एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, मोहम्मद रिजवान (नाबाद 86) और इफ्तिखार अहमद (47) ने 108 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को 42 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन फिर कुसल मेंडिस (91), चरित असलांका (नाबाद 49) और सदीरा समरविक्रमा (48) ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन कर श्रीलंका को आखिरी गेंद पर दो विकेट की जीत दिला दी। इस जीत के साथ श्रीलंका ने भारत के साथ खिताबी जंग की डेट फिक्स कर ली।

कुसल मेंडिस ने दिलाई Sri Lanka Cricket Team को यादगार जीत

वहीं, इस सुपर फोर मैच में श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने तीन और प्रमोद मदुसन ने दो विकेट चटकाएं, जबकि पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने तीन और शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए। कुसल मेंडिस को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: महीश तीक्षणा को बीच मैदान पर आया अपने कप्तान के ऊपर गुस्सा, जाने क्या है पूरा मामला

इस बीच, बारिश के कारण मैच देरी से शुरू होने के कारण यह 45 ओवरों का कर दिया गया। लेकिन फिर पाकिस्तान की पारी के दौरान एक और बार बारिश आ धमकी और इस सुपर फोर मैच को प्रति टीम 42 ओवरों का कर दिया गया। जिसके बाद पाकिस्तान के अपने 42 ओवरों में 252/7 का स्कोर पोस्ट किया, लेकिन फिर DLS पद्धति से श्रीलंका के लिए लक्ष्य 252 रन तय किया गया।

पहली बार हुआ है ये कारनामा

ऐसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों द्वारा समान ओवरों में समान रन बनाने के बावजूद सुपर ओवर नहीं हुआ और मैच जीता गया। श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच दोनों टीमों द्वारा समान ओवरों में समान रन बनाने के बाद जीता गया पहला अंतरराष्ट्रीय मैच बन गया है, और साथ ही इस तरह मैच जीतने वाला श्रीलंका पहला देश बन गया है।

Advertisement