Asia Cup 2023: सभी 6 टीमों के सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट यह रही

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा।

Advertisement

Tilak Varma (Photo Source: Twitter)

एशिया कप की शुरुआत आज यानी 30 अगस्त से हो चुकी है और इस बार यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। बता दें, एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है।

Advertisement
Advertisement

एशिया कप इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा और सभी टीमों ने अपने-अपने खेमे की घोषणा कर दी है। इस समय एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है।

टीमों की बात की जाए तो सभी के पास काफी अनुभवी और युवा खिलाड़ी मौजूद है। यह सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। आज हम आपको बताते हैं हर टीम के सबसे युवा खिलाड़ी के बारे में।

6- शोरफुल इस्लाम (22 साल, 70 दिन, बांग्लादेश)

Shoriful Islam (photo source : twitter)

एशिया कप 2023 में बांग्लादेश की ओर से शोरफुल इस्लाम का प्रदर्शन अपनी टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। बता दें, शोरफुल इस्लाम ने 2021 में अपना डेब्यू किया था और तब से उन्होंने 7 टेस्ट, 17 वनडे और 31 टी-20 मुकाबले खेले हैं।

वनडे में अभी तक उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 21 रन देकर चार विकेट है। भले ही टीम में तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान मौजूद हैं लेकिन शोरफुल इस्लाम से भी टीम को काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Page 1 / 6
Next

Advertisement