Asia Cup 2023: इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की होगी निगाहें
ग्रुप राउंड मुकाबलों में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और राउंड 4 में अपनी जगह बनाई।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 3:46 अपराह्न

इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 का शानदार टूर्नामेंट खेला जा रहा है। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। ग्रुप राउंड मुकाबलों में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और राउंड 4 में अपनी जगह बनाई।
इस टूर्नामेंट में अभी तक कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इन सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अनुभवी खिलाड़ियों का काफी अच्छा साथ दिया और कई लोगों का दिल जीता।
आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जिन पर सभी लोगों की निगाहें होंगी। साथ ही 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भी शुरुआत हो रही है और तमाम लोग यही दुआ कर रहे होंगे कि यह खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करें।
5- नजमुल हुसैन शान्तो

नजमुल हुसैन शान्तो ने बांग्लादेश की ओर से अभी तक लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस युवा खिलाड़ी की कई लोग प्रशंसा भी करते हैं। एशिया कप 2023 से पहले कुछ मुकाबलों में नजमुल हुसैन शान्तो अपने शानदार फॉर्म में नजर नहीं आए थे जिसकी वजह से कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी।
हालांकि एशिया कप 2023 में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें नजमुल हुसैन शान्तो ने 89 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और महत्वपूर्ण शतक जड़ा। हालांकि उस मुकाबले में वो चोटिल हो गए, इसके बाद एशिया कप 2023 से नजमुल हुसैन शान्तो बाहर हो गए। अब बांग्लादेश के बचे हुए मुकाबलों में वो खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि नजमुल हुसैन शान्तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूरी तरह से फिट हो जाए।