Asia Cup 2023: IND vs PAK सुपर फोर मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपने सबसे बड़े श्रीलंकाई क्रिकेट फैन को दिया स्पेशल सरप्राइज - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: IND vs PAK सुपर फोर मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपने सबसे बड़े श्रीलंकाई क्रिकेट फैन को दिया स्पेशल सरप्राइज

पर्सी अबेसेकेरा ने कई बार रोहित शर्मा और विराट कोहली से मिलने की इच्छा जताई थी।

Rohit Sharma with his fans. (Image Source: Twitter)
Rohit Sharma with his fans. (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma अपने फैंस का दिल जितना बखूबी जानते हैं। रोहित शर्मा ने भले ही 8 सितंबर को ऑप्शनल इंडोर ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया हो, लेकिन इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के मशहूर क्रिकेट फैन से मिलकर सभी का दिल जीत लिया है।

दरअसल, मशहूर श्रीलंकाई फैन पर्सी अबेसेकेरा उर्फ ​​पर्सी के चाचा काफी समय से बीमार चल रहे हैं, और उनकी बहुत इच्छा थी कि वह कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से मिले और भारतीय कप्तान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपने इस फैन से मिलकर उनका दिन बना दिया।

Rohit Sharma ने मशहूर श्रीलंकाई क्रिकेट फैन पर्सी अबेसेकेरा से मुलाकात की

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 8 सितंबर को कोलंबो में पर्सी अबेसेकेरा के घर सरप्राइज देने पहुंच गए, और उन्होंने इस मशहूर श्रीलंकाई फैन और उनके परिवार के साथ कुछ समय बिताया और बातचीत की। अब उनकी इस मुलाकात के वीडियो और तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, और फैंस रोहित के इस दिल जीत लेने वाले जेस्चर के लिए उनके और बड़े फैन हो गए हैं।

यहां पढ़िए: ‘अगर मैं ऐसा करने में कामयाब रहा तो बड़ी बात होगी’, क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना पर बोले हिटमैन

कथित तौर पर यह श्रीलंकाई क्रिकेट फैन इस समय बीमारी से जूझ रहा है और वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी हालत ठीक नहीं है। लेकिन रोहित शर्मा के उनसे मिलने आने से उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। पर्सी अबेसेकेरा ने कई बार रोहित शर्मा और विराट कोहली से मिलने की इच्छा जताई थी, और अब आखिरकार उनका यह सपना पूरा हो गया।

यहां देखिए रोहित शर्मा का दिल जीत लेने वाला जेस्चर:

 

इस बीच, भारत का एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन रोहित की टीम ने नेपाल पर दस विकेट की जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के सुपर 4 राउंड में जगह बना ली है। अब क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा, जब दोनों टीमें कोलंबो में 10 सितंबर को सुपर फोर मैच में आमने-सामने होंगे।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज