Asia Cup 2023: श्रीलंका पहुंचते ही रोहित शर्मा ने लिए रिपोर्टर्स के मजे, कभी गार्डन में छुपते तो कभी सैल्यूट करते नजर आए भारतीय कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: श्रीलंका पहुंचते ही रोहित शर्मा ने लिए रिपोर्टर्स के मजे, कभी गार्डन में छुपते तो कभी सैल्यूट करते नजर आए भारतीय कप्तान

क्या रोहित शर्मा भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले रिपोर्टर्स को नजरअंदाज कर रहे हैं?

Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)
Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)

Rohit Sharma की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। भारत का जारी एशिया कप 2023 में पहला मुकाबला उनके कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को कैंडी में है। टूर्नामेंट के इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां सभी प्लेयर्स हेडशॉट के दौरान काफी मस्ती और हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही जारी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी का भी खुलासा हो गया है।

एशिया कप 2023 में खेलने से पहले ही खबरों में आ गए हैं Rohit Sharma

इस बीच, इस समय सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका में रिपोर्टर्स के साथ मजाक करते हुए या यूं कहे उन्हें छेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में हिटमैन भारतीय टीम बस में अपनी शीट से रिपोर्टर को मजाकिया अंदाज में सैल्यूट करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में वह रिपोर्टर से खुद को छुपाते हुए नजर आए।

यहां पढ़िए: ‘अगर पाकिस्तान विराट कोहली को जल्दी आउट कर लेता है तो…’: IND-PAK मैच को लेकर बोले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर

दरअसल, जब भारतीय क्रिकेट टीम बस से उतरने के बाद होटल में जा रही होती है, उस समय रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं होते हैं, बल्कि वह कैमरे और रिपोर्टर्स से छुपते हुए बाजू से गार्डन से आ रहे होते हैं। हालांकि, रिपोर्टर्स की मेहनत रंग लाती है और वे रोहित को कैमरे में कैद करने में कामयाब हो जाते हैं।

इससे साफ होता है कि टीम इंडिया के कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले काफी कूल और टेंशन फ्री हैं, और वह एशिया कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, यह शायद पहली बार है, जब फैंस को रोहित शर्मा का यह अवतार देखने को मिला है।

यहां देखिए रोहित शर्मा के वो वायरल वीडियो:

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट