एशिया कप 2023 हो सकता है रद्द, बीसीसीआई बना रहा है दूसरे टूर्नामेंट का प्लान

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली है।

Advertisement

IND vs PAK (Photo Source: Twitter)

भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भिड़ने के लिए तैयार है। एशिया कप इस साल पाकिस्तान में तो वहीं वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जाएगा। BCCI ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद लगातार कई मीटिंग की जा रही है लेकिन अब तक दोनों ही बोर्ड कोई नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। पाकिस्तान बोर्ड ने BCCI के समक्ष हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है। जिसके अनुसार एशिया कप में भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर आयोजित किए जाएंगे। लेकिन इस प्रस्ताव को BCCI ने रिजेक्ट कर दिया है। जिसके बाद अब एशिया कप के रद्द होने की खबरें सामने आ रही है।

पाकिस्तान ने दिया यह अल्टीमेटम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2023 को किसी और दूसरे देश में आयोजित करने के प्रस्ताव को भी लगातार खारिज करते हुए नजर आ रही है। श्रीलंका और यूएई दोनों ही देशों ने एशिया कप को आयोजित करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर बनी रहती है, तो फिर एशिया कप इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा। हाइब्रिड मॉडल का यह प्रस्ताव दोनों देशों के बीच चल रही परेशानी को सुलझाने का काम कर सकती है। लेकिन आपको बता दें BCCI सचिव जय शाह जिन्होंने इस मॉडल को लेकर रूचि दिखाई थी।

लेकिन जय शाह अब खुद इसका विरोध कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर एशिया कप 2023 से जुड़े मामले जल्द ही नहीं सुलझाए गए, तो जब पाकिस्तान 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करेगी उसमें बाधा आ सकती है। सूत्रों के अनुसार एशिया कप को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

BCCI ने बना रखा है दूसरा प्लान

एशिया कप 2023 रद्द होने की खबरें इस वक्त चर्चा पर है। जिसके चलते BCCI ने अपना दूसरा तगड़ा प्लान तैयार कर रखा है। खबरों के मुताबिक BCCI पांच देशों को जोड़ते हुए एक टूर्नामेंट आयोजित कर सकती है। अगर आगामी एशिया कप रद्द होता है तो बीसीसीआई अपने इस प्लान के साथ आगे बढ़ते हुए नजर आएगी।

Advertisement