एशिया कप है या मजाक?: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

ACC के मुख्य लोगों ने 4 फरवरी को बहरीन में बैठक की।

Advertisement

Salamn Butt, Jay Shah and Najam Sethi (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने एशिया कप 2023 के आयोजन वेन्यू पर अपना फैसला स्थगित करने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) पर तंज कसा है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, ACC के मुख्य लोगों ने 4 फरवरी को बहरीन में बैठक की। इस मीटिंग में एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर भी फैसला लेना था, लेकिन अंत में यही फैसला लिया गया कि मार्च महीने में एक और बार बैठक की जाएगी और उसके बाद ही इस महत्वपूर्ण मुकाबले के वेन्यू को लेकर फैसला लिया जाएगा।

सलमान बट का मानना है कि यह परिस्थिति सभी के काफी ऊपर है और इस पर जल्द से जल्द फैसला लिया जाना चाहिए। बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘ एशिया कप एक चाय का कप हो गया है जिसको सभी को दिया जा रहा है। हमें मार्च तक रुकना पड़ेगा। लेकिन यह ऐसी चीज है जो सभी के रोक से बाहर है। बहुत से लोग इस पर अपना-अपना बयान दे रहे हैं लेकिन मैं यही दुआ करता हूं कि चीजें पहले से काफी बेहतर हो जाए और यह परेशानी पूरी तरह से खत्म हो जाए।’

BCCI अधिकारी ने एशिया कप 2023 को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें, एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाना है और इसी को लेकर पिछले साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ये बयान दिया था कि अगर यह शानदार टूर्नामेंट पाकिस्तान में होता है तो भारत वहां का दौरा नहीं करेगी। इसपर PCB के उस समय के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती है तो राष्ट्रीय टीम भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। अब यही बात PCB के वर्तमान अध्यक्ष नजम सेठी ने भी कही है।

हालांकि BCCI के अधिकारियों ने PTI से कहा है कि, ‘अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो टूर्नामेंट को शिफ्ट करना होगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बिना टूर्नामेंट अगर होता है तो स्पॉन्सर्स भी पीछे हट जाएंगे।’

Advertisement