PV Sindhu ने VVS Laxman के साथ शेयर की खास तस्वीर, वायरल हुआ पोस्ट

एशियन गेम्स में कल अपना पहला मुकाबला खेलेगी भारतीय पुरुष टीम।

Advertisement

PV Sindhu & Laxman (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों चीन दौरे पर है, जहां 19वें एशियन गेम्स (Asian Games) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। वहीं भारत की इस युवा टीम को पूर्व भारतीय खिलाड़ी और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) कोचिंग दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

एशियन गेम्स को लेकर लक्ष्मण भी टीम इंडिया के साथ हांगझाओ में हैं और इस बीच उनकी मुलाकात स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने हुई। बता दें सिंधु ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है।

पीवी सिंधु ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ शेयर की खास तस्वीर 

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर VVS Laxman के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन दिया कि, वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण!! भारतीय क्रिकेट के इस लीजेंड से सबसे अलग जगहों पर मिलना। चौथी पारी में उनके प्रदर्शन को नहीं भुलाया जा सकता! हमेशा की तरह अन्ना से मिलकर बहुत अच्छा लगा।

बता दें पीवी सिंधु की इस पोस्ट पर फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट कर लिखा कि,  The man the legend himself, बता दें एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए भारत की तरफ से अलग-अलग खेलों के लिए खिलाड़ियों की टीम भेजी गई है। इस बार पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम भी इसका हिस्सा बनी है।

दरअसल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 27 सितम्बर से हो चुका है लेकिन भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल से करेगी। वहीं सिंधु भी बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबलों में स्पर्धा करती हुई नजर आएंगी, जिसकी शुरुआत आज (2 अक्टूबर) से होगी। वहीं इस गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता है और अब फैंस भारतीय पुरुष टीम से भी बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।

यहां पढ़ें: World Cup 2023: Virat Kohli के बिना ही तिरुवनंतपुरम पहुंची टीम इंडिया, वजह आई सामने

Advertisement