अच्छा हुआ दिनेश कार्तिक भारत में पैदा हुए, अगर पाकिस्तान में जन्में होते तो इस उम्र में वो घरेलू क्रिकेट भी ना खेल रहे होते: सलमान बट

दिनेश कार्तिक ने हाल ही में खेले जा चुके वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 19 गेंदों में 41 रनों की आक्रामक पारी खेली।

Advertisement

Dinesh Karthik. (Photo Source: BCCI)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल किए जाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जमकर प्रशंसा की है वहीं दूसरी ओर उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जमकर फटकार लगाई है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, दिनेश कार्तिक ने हाल ही में खेले जा चुके वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 19 गेंदों में 41 रनों की आक्रामक नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के खेलने के बाद सलमान बट ने कहा कि अगर कार्तिक पाकिस्तान से खेल रहे होते तो उन्हें इस उम्र में घरेलू क्रिकेट में भी जगह नहीं मिलती।

अपने यूट्यूब चैनल में बात करते हुए सलमान बट ने कहा कि, ‘दिनेश कार्तिक काफी किस्मत वाले हैं कि वह भारत में पैदा हुए हैं अगर वो पाकिस्तान में जन्में होते तो इस उम्र में वो यहां पर घरेलू क्रिकेट भी ना खेल रहे होते। उन्होंने भारतीय युवा क्रिकेटरों के लिए आगे कहा कि, ‘सभी युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम भी आने वाले वर्षों के लिए अपनी बेंच स्ट्रैंथ को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने काफी अच्छी टीम बनाई है।

वनडे में शुभमन गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं दिनेश कार्तिक टी-20 में फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव का खेल भी हर दिन और बेहतर होता जा रहा हैं। श्रेयस अय्यर भी उपलब्ध हैं। अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के तो क्या ही कहने। पूरी तरह से भारतीय टीम में टैलेंट की कमी नहीं है।

पाकिस्तान शाहीन अफरीदी के ऊपर काफी निर्भर है: सलमान बट

सलमान बट का मानना है कि पाकिस्तान टीम में शाहीन अफरीदी काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन उनका साथ बाकी तेज गेंदबाज नहीं निभा पा रहे हैं। अफरीदी चोट की वजह से दूसरा टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाए थे जिसकी वजह से पाकिस्तान 246 रनों से वो मुकाबला हार गया था।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘पाकिस्तान के पास तमाम तेज गेंदबाज हैं लेकिन नई गेंद से गेंदबाजी करना सबके बस की बात नहीं है। जब तक कोई अच्छा तेज गेंदबाज टीम में नहीं आ जाता तब तक पूरी टीम शाहीन अफरीदी के ऊपर निर्भर है।

Advertisement