इंग्लैंड के खिलाड़ी लगा रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप!

भारतीय खिलाड़ियों पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लगाया गंभीर आरोप।

Advertisement

England Cricket Team (Photo by PAUL ELLIS/Getty Images)

हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच होना था, लेकिन कोरोना के चलते इस मैच को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने BCCI से लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अपने निशाने पर ले लिया, वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स निकल कर सामने आ रही हैं। जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisement
Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों पर क्या गंभीर आरोप लगा रहे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी?

The Sun की रिपोर्ट के अनुसार कम से कम एक खिलाड़ी आईपीएल के यूएई चरण से बाहर होने पर विचार कर रहा है, जिसके बाद से आईपीएल की टीम का संतुलन खराब हो सकता है। साथ ही ये भी दावा किया गया है कि इंग्लिश खिलाड़ी ओल्ड ट्रैफर्ड मैच के रद्द होने से खुश नहीं हैं। इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा दावा कर रहे हैं।

*भारतीय खिलाड़ियों पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लगाया गंभीर आरोप।
*इंग्लैंड के खिलाड़ियों के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ी ने थे होटल के कमरे के अंदर।
*इंग्लैंड टीम ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों को मैनचेस्टर की सड़कों पर घूमते देखा।
*ये सभी खबरें द सन की रिपोर्ट्स के हवाले से आई हैं।

बायो बबल को लेकर भी आई थी खबर

मैच रद्द होने के बाद कई चीजों को लेकर खुलासा हुआ है, जिसमें बायो बबल भी शामिल था। जिसते तहत जब टीम इंडिया लीड्स के होटल में पहुंची थी, तो वहां किसी तरह का बायो बबल इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से नहीं बनाया गया था और बाहर के लोग भी आराम से अंदर आ रहे थे। साथ ही सीरीज के दौरान BCCI के साथ यात्रा कर रहे सदस्य ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया था, कि मैनचेस्टर के होटल में खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्टों का इस्तेमाल आम जनता भी कर रही थी।

Advertisement