‘मैंने लगातार तीन चौके खाए थे लेकिन उसके बाद…’- आईपीएल डेब्यू को याद कर सिराज ने कही बड़ी बात

मोहम्मद सिराज ने 2017 में सनारइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्यू किया था।

Advertisement

Mohammad Siraj (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आगामी मुकाबला जीतना बेहद अहम है।

Advertisement
Advertisement

इस समय मोहम्मद सिराज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी सिराज RCB के लिए मैच विनर खिलाड़ी बने हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आगामी मैच से पहले मोहम्मद सिराज अपने आईपीएल डेब्यू को याद करते हुए नजर आए।

लंबे इंतजार के बाद सिराज को मिला था डेब्यू

साल 2017 में मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज को ऑक्शन में 2.5 करोड़ रूपए में खरीदा था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आगामी मुकाबले से पहले आईपीएल डेब्यू को याद करते हुए मोहम्मद सिराज ने RCB द्वारा यूट्यूब पर साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘मैं साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहली बार चुना गया था।’

‘मैंने ओपनिंग मैच नहीं खेला था। पूरे छह मैचों के बाद मुझे मौका मिला। मुझे मौका तब मिला जब टॉम मूडी ने मुझे बुलाया और पूछा, तुम कहां हो मेट? और मैंने कहा मैं घर पर हूं। और  फिर कहा तुम आज खेल रहे हो। और उस वक्त मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है।’

मैं बहुत दबाव में था- मोहम्मद सिराज

सिराज ने आगे बताया, ‘मैं तुरंत स्टेडियम वापस गया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैंने डेब्यू किया। ऐसा पहली बार था जब मैं खचाखच भरे स्टेडियम में मैच खेल रहा था। मैं बहुत नर्वस था मैं उस दबाव को बता नहीं सकता, मेरा शरीर भारी हो रहा था, जब मैं भाग रहा था तब लग रहा था मेरे पैर भारी हो रहे हैं। जिसके बाद मैंने लगातार तीन चौके खाए थे। लेकिन चौथी गेंद पर मैंने विकेट निकाली। जिसके बाद दबाव चला गया।’

आईपीएल 2023 के इस सीजन में मोहम्मद सिराज शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। सीजन के 12 मैचों में सिराज अब तक 16 विकेट ले चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आगामी मुकाबले में अपने होम ग्राउंड में सिराज शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement