‘रोहित जब चाहे, गेम को…’- WTC फाइनल से पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया और रोहित के लिए कही बड़ी अहम बात 

WTC फाइनल से पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की जीत का मूलमंत्र दिया है। 

Advertisement

Ravi Shastri and Team India (Image Credit- Twitter)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारतीय क्रिकेट टीम को चुनी गई टीम की वजह से बढ़त मिल सकती है। गौरतलब है कि WTC का फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले शास्त्री को लगता है कि टीम इंडिया का काॅम्बिनेशन उसकी सबसे बड़ी मदद करती हुए नजर आएगा। साथ ही इसकी मदद से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब चाहें खेल को अपने हिसाब से स्लो कर सकते हैं।

शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईसीसी रिव्यू में रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले रोहित व टीम इंडिया के लिए कहा- भारत ने पिछली बार इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था क्योंकि आपके पास बुमराह था, मोहम्मद शमी था, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज था। आपके पास चार गेंदबाज होने के बाद शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होने के नाते बहुत ही अच्छा टीम संयोजन है।

शास्त्री ने कहा है- टीम इंडिया का टीम संयोजन इस बार भारत के नजरिए से कुछ ऐसा कि यह रोहित शर्मा जैसे किसी खिलाड़ी को गेम को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने की अनुमित देता है। इंग्लैंड में कभी-कभी आपको गेम को स्लो करने की जरूरत होती है, क्योंकि वहां अचानक ही मौसम बदल जाता है।

लेकिन इस बार आपके पास महत्वूर्ण मैच के लिए तेज घोड़ें शामिल हैं और आपके पास आपका बेस है। लेकिन अगर तब भी ये खिलाड़ी क्वालिटी वाली गेंदबाजी नहीं करते हैं तो आपको लगता है कि इनकी उम्र हो गई है। वे अब उतने तेज नहीं रहे, जैसे पहले हुआ करते थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Advertisement