अरे, अरे! कैमरे के आगे ही प्यार में डूब गए ‘जस्ट मैरिड’ अथिया शेट्टी और केएल राहुल
अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने 23 जनवरी को लिए 7 फेरे।
अद्यतन - जनवरी 24, 2023 12:08 अपराह्न

23 जनवरी का दिन अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल के लिए सबसे ज्यादा खास बन गया है, जहां इस तारीख पर इस कपल ने 7 फेरे लिए और जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूजे हो गए। दूसरी ओर शादी के बाद दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अथिया-राहुल सालों से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट
जी हां, टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक-दूसरे को सालों से डेट कर रहे थे, जिसके बाद कुछ समय पहले ही दोनों ने अपने इस खास रिश्ते को सोशल मीडिया पर कबूला था और दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट डालते हुए नजर आते थे।
प्यार हो तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल जैसा!
*अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने 23 जनवरी को लिए 7 फेरे।
*शादी के बाद दोनों मीडिया के सामने आए, कपल शादी के जोड़े में लग रहा था शानदार।
*मीडिया के सामने भी दोनों दिखा रहे थे एक-दूसरे को काफी ज्यादा ही प्यार।
*कपल एक-दूसरे की आंखों में देख रहा था, फैन्स को भी पसंद आया दोनों का वीडियो।
केएल राहुल-अथिया शेट्टी का ये वीडियो हुआ वायरल
कपल ने शादी के बाद शेयर किया सोशल मीडिया पोस्ट
दूसरी ओर 7 फेरे लेते ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की और साथ ही दोनों के पोस्ट का कैप्शन एक ही था जो काफी ज्यादा ही प्यारा था।