अच्छा! तो कल मैदान में मौजूद अथिया शेट्टी को देख जोशीले हो गए थे केएल राहुल!
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेल था मैच।
अद्यतन - नवम्बर 3, 2022 12:02 अपराह्न

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड बाला अथिया शेट्टी की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं, कई मौकों पर अथिया इस बल्लेबाज को मैदान पर सपोर्ट करने जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, साथ ही इस बार तो केएल की गर्लफ्रेंड जैसे ही मैदान में पहुंची तो ये खिलाड़ी जोश से पूरी तरह लबरेज हो गया।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी होने वाली है क्या?
मीडिया में केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती है, हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है ये कपल इस साल के अंत में या फिर 2023 के शुरूआत में सात फेरे ले लेंगे।
केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन का कारण अथिया शेट्टी थी
*कल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेल था मैच।
*इस दौरान केएल राहुल ने लगाया था अर्धशतक और किया था शानदार रनआउट।
*वहीं इस मैच को देखने एडिलेड गई थी अथिया शेट्टी, तस्वीरें आई सामने।
*मैदान की तस्वीर लगाकर इंस्टा स्टोरी में अथिया ने किया था राहुल को टैग।
चहल और सूर्य की वाइफ के साथ मैच देखने गई थी अथिया शेट्टी
केएल राहुल ने क्या कमाल का रन आउट किया था गुरू
लगातार तीन मैचों से फ्लॉप चल रहे थे राहुल
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पारी से पहले केएल राहुल लगातार 3 मैचों में फ्लॉप चल रहे थे, लेकिन इस मैच से पहले विराट ने काफी देर नेट्स में उनसे बात की थी और नतीजा सभी के सामने है।