आईपीएल ऑक्शन करवा रहे एंकर ह्यूज एडमेड्स अचानक मंच पर हुए बेहोस - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल ऑक्शन करवा रहे एंकर ह्यूज एडमेड्स अचानक मंच पर हुए बेहोस

2022 आईपीएल सीजन के लिए मेगा ऑक्शन बैंगलोर में हो रहा है।

Hugh Edmeades. (Photo by David M. Benett/Dave Benett/Getty Images)
Hugh Edmeades. (Photo by David M. Benett/Dave Benett/Getty Images)

आईपीएल नीलामीकर्ता ह्यूज एडमेड्स मेगा ऑक्शन के बीच में ही बेहोश हो गए जो वर्तमान में बेंगलुरु में हो रही है। इस हादसे के बाद से नीलामी को फिलहाल रोक दिया गया है। हालांकि अभी उनके स्वास्थ्य को लेकर फिलहाल कोई और जुडी जानकारी नहीं मिली है। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के लिए बोली लगाने के दौरान एडमेड्स मंच पर गिर पड़े।

आइपीएल के मेगा आक्शन को सुचारू रूप से चलाने वाले ह्यूज के अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद उनको तुरंत ही मेडिकल स्टाफ की मदद से अस्पताल ले जाया गया। नीलामी को रोक कर लंच की घोषणा कर दी गई। वक्त से पहले लंच को घोषित किया गया जिससे की ह्यूज के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे सभी फ्रेंचाइजी मालिक को उनकी जानकारी मिल सके। जानकारी के मुताबिक ह्यूज ठीक है और उनको चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

इस बीच, बीसीसीआई ने एक अपडेट साझा करते हुए कहा है कि ह्यूज एडमेड्स बिल्कुल ठीक हैं और नीलामी दोपहर 3.30 बजे फिर से शुरू होगी। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि, “हमारे नीलामकर्ता की स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है। डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। वो अगले सेट के लिए वापस आ सकते हैं।”

कुछ ऐसा रहा है अब तक आईपीएल ऑक्शन

मार्की प्लेयर्स के साथ इस ऑक्शन की शुरुआत हुई और नीलामी के पहले दौर में बहुत सारी कार्रवाई हुई क्योंकि श्रेयस अय्यर केकेआर को 12.25 करोड़ रुपये में ऑक्शन में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जबकि डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत चालाकी से केवल 6.25 रुपये में खरीदा। शिखर धवन नीलामी में पंजाब किंग्स को 8.25 करोड़ रुपये में बिकने वाले पहले खिलाड़ी थे।

इसके आलावा कगिसो रबाडा (9.25 करोड़), शिमरोन हेटमायर (8.5 करोड़), नीतीश राणा (8 करोड़) और जेसन होल्डर (8.75 करोड़) अब तक 8 करोड़ से अधिक की बोली अर्जित करने वाले पांच और खिलाड़ी हैं। डेविड मिलर, सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ और शाकिब अल हसन केवल चार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं। हालांकि ये खिलाड़ी बाद में नीलामी में वापस आ सकते हैं।

close whatsapp