अगस्त 21 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - अगस्त 21, 2024 8:57 पूर्वाह्न

1) Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश नहीं बल्कि यहां खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप, ICC ने की पुष्टि
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ही मेजबानी में महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सत्र खेला जाएगा। नए वेन्यू को लेकर बात करें तो यह बांग्लादेश की बजाए संयुक्त अरब अमीरत (UAE) में होने जा रहा है। टूर्नामेंट के आगामी सीजन का आयोजन यूएई में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच दुबई और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
2) दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, पत्नी बेकी ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी बेकी कमिंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया है कि वो प्रेग्नेंट है। बता दें, पैट कमिंस और उनकी पत्नी बेकी कमिंस ने 2020 में सगाई की थी और उनकी शादी अगस्त 2022 में हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम एल्बी कमिंस है।
3) T20 World Cup 2024: ICC ने न्यूयॉर्क और त्रिनिदाद की पिच को दिया “Unsatisfactory” रेटिंग
ICC Rates T20 World Cup 2024 Pitches: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। आईसीसी ने मंगलवार (20 अगस्त) को पिच रेटिंग जारी कर दी है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम और त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच को “Unsatisfactory” (असंतोषजनक) रेटिंग दी गई है।
4) ENG vs SL: श्रीलंका ने पहले टेस्ट के लिए की प्लेइंग XI की घोषणा, देखें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह?
श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं इस दौरे की शुरुआत 21 अगस्त, बुधवार को मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले मैच से होगी। दूसरी ओर, इस मैच के लिए श्रीलंका ने आज 20 अगस्त को एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
दिमुथ करुणारत्ने, निशान मधुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडू मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असीता फर्नाडो, विश्वा फर्नाडो, मिलन रथनायक।
5) UP T20 League 2024: ओपनिंग सेरेमनी में आयुष्मान खुराना और कृति सेनन बिखेरेंगे जलवा
उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) का दूसरा सीजन 25 अगस्त से 14 सितंबर तक इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। UP T20 League 2024 के ओपनिंग सेरेमनी इवेंट को “महा संग्राम का महा जश्न” नाम दिया गया है। जिसमें बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और कृति सेनन परफॉर्म करने वाले हैं। इसकी जानकारी यूपी टी20 लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट जारी कर दी है।
6) “उसे कप्तानी के पीछे नहीं भागना चाहिए…”, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह को लगाई फटकार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की थी। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने जसप्रीत बुमराह के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। बासित अली का कहना है कि दिग्गजों ने खुद को पहले ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया फिर कप्तान बने। इसलिए, बुमराह को कप्तान बनने का कोई शौक नहीं पालना चाहिए।
7) BCB अध्यक्ष नजमुल हसन ने 21 अगस्त को निदेशक मंडल की बैठक बुलाई, पढ़ें बड़ी खबर
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB ) के अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hassan) ने बुधवार को युवा एवं खेल मंत्रालय में निदेशक मंडल की 21 अगस्त को तत्काल बैठक बुलाई है। तो वहीं हसन की इस बैठक की खबर के बाहर आने के बाद, बांग्लादेश की क्रिकेट संचालन संस्था के भीतर संभावित नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को हवा दे दी है।
8) Dhanashree भाभी के इस पोस्ट का कैप्शन पढ़कर, युजी चहल को पक्का टेंशन हो गई होगी
स्पिनर युजी चहल की वाइफ Dhanashree Verma भी सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी तस्वीरों से लेकर डांस वीडियो को कई लाखों लोग पसंद करते हैं। लेकिन इस बार धनश्री वर्मा ने कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है, जो हद से ज्यादा वायरल हो रहा है और इसके वायरल होने की वजह पोस्ट का कैप्शन का है।
9) बेटे Samit Dravid ने खेला ऐसा ‘बवाल’ शॉट, फैन्स बोले- ये तो पिता Rahul Dravid की कॉपी है बॉस
Rahul Dravid का टीम इंडिया के साथ सफर बतौर खिलाड़ी और कोच शानदार रहा है, वहीं अब उनकी इस Legacy को उनका बेटे आगे बढ़ाने की तैयारी में है और उसी की झलक हाल ही में देखने को मिली है। जहां Maharaja Trophy में Samit Dravid अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं और एक बाद एक कड़क शॉट्स खेल रहे हैं।
10) कौनसा ‘नशा’ चढ़ा है Yuzvendra Chahal और नेहरा जी को, देखो कैसी हरकत कर रहे हैं सड़क पर
Yuzvendra Chahal टीम इंडिया से खेल या नहीं, इस स्पिनर को खबरों में बने रहना आता है। दूसरी ओर चहल दोस्ती निभाने के मामले में सबसे आगे रहते हैं, ऐसा ही कुछ इस बार भी फिरकी के इस फनकार ने किया है। जिससे जुड़ी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है और वीडियो में उनके साथ टीम इंडिया के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।