अगस्त 30, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - अगस्त 30, 2024 4:36 अपराह्न
1. सोफी डिवाइन ने की बड़ी घोषणा, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद न्यूजीलैंड के कप्तानी पद से दे देंगी इस्तीफा
अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद न्यूजीलैंड की टी20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे देंगी। बता दें, यह टूर्नामेंट अक्टूबर महीने में खेला जाएगा। हालांकि न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सोफी डिवाइन वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगी।
2. KL Rahul और अथिया शेट्टी आए फैन्स के निशाने पर, कपड़ों को लेकर कपल हुआ Troll
आए दिन सोशल मीडिया पर KL Rahul और अथिया शेट्टी के वीडियो के अलावा तस्वीरें सामने आती रहती है, साथ फैन्स को भी ये कपल साथ में काफी पसंद आता है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हो गया है, जिसे लेकर फैन्स ने केएल और अथिया को अपने निशाने पर ले लिया है साथ ही जमकर Troll भी किया है।
3. गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से बाज नहीं आएगा PCB, घरेलू क्रिकेट शेड्यूल में बार-बार कर रहा बदलाव
पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन PCB ने अभी तक मैचों के शेड्यूल की पुष्टि नहीं की है। गुरुवार (29 अगस्त) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटर-डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया है। PCB ने मानसून सीजन का हवाला देते हुए जिला क्रिकेट संघों को संबोधित एक पत्र में कहा कि, टूर्नामेंट तय समय के एक हफ्ते बाद यानी 8 सितंबर से शुरू होगा। साथ ही बोर्ड ने कुछ और टूर्नामेंट्स को भी रिशेड्यूल किया है।
4. आईपीएल के लिए पुलिस सुरक्षा शुल्क घटाया तो बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा, याचिका भी की स्वीकार
आज 29 अगस्त, गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित क्रिकेट मैच आयोजनों के लिए पुलिस सुरक्षा प्रदान करने वाली फीस में अप्रत्याशित और अनुचित कटौती के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए फटकार लगाई है।
5. राशिद खान अब इतने समय तक नहीं खेल पाएंगे टेस्ट क्रिकेट! चोट ने खतरे में डाला करियर
अफगानिस्तान के मुख्य लेग स्पिनर राशिद खान को पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम की प्रारंभिक 20 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है। क्रिकेटर को कथित तौर पर पिछले महीने अफगानिस्तान के टी20 टूर्नामेंट शपागीजा क्रिकेट लीग में खेलते समय चोट लगी थी।
6. “उन्हें हल्के में नहीं ले सकते…”, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भज्जी और रैना ने दी टीम इंडिया को चेतावनी
टीम इंडिया को अगले महीने 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश ने अब तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है, लेकिन टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। हाल ही में नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज की। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज इस साल के अंत में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अच्छा रिहर्सल होगा।
7. WCPL Catch Celebration Video: विकेट लेने के बाद गेंदबाज का सेलिब्रेशन देख हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे
महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में एक अनोखा जश्न देखने को मिला, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैच के दौरान मांडा वेलिंगटन ने दौड़कर एक शानदार कैच लपका, जो बिल्कुल भी आसान नहीं था। कैच पूरा होते ही गेंदबाज एलीन (Aaliyah Alleyne) ने अनोखा जश्न मनाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
8. Deepak Chahar की फिटनेस गई तेल लेने, गेंदबाज अपने शौक पूरे करने में लगा है
एक समय Deepak Chahar टीम इंडिया के सबसे प्रमुख गेंदबाज थे, लेकिन खराब फिटनेस के कारण इस समय दीपक के करियर पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी कब होगी, इसे लेकर अभी कोई तस्वीर साफ नहीं है। इस बीच चाहर खाली समय में मस्त मौज काट रहे हैं और इसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर दिखा है।
9. फिटनेस के नाम पर भी टशनबाजी करते हैं Hardik Pandya, कैमरामैन साथ लेकर घूमता है ऑलराउंडर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya जब चोटिल हुए थे, तब उनको फिटनेस का महत्व पता चल गया था। उसके बाद से इस खिलाड़ी का ध्यान फिटनेस पर ज्यादा रहता है, जिसका नजारा आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां हार्दिक कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं।
10. गस एटकिंसन को बल्लेबाजी करते हुए देखना जैक कैलिस की याद दिलाता है: जो रूट
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट (Joe Root) ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों की पारी खेली, और टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाया। रूट के अलावा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन भी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच, एटकिंसन की इस बल्लेबाजी से प्रभावित होकर रूट का बड़ा बयान सामने आया है। रूट का कहना है कि एटकिंसन को बल्लेबाजी करते हुए देखना उन्हें जैक कैलिस की याद दिलाता है।