SA vs AUS: बारिश डालेगी मैच में खलल, बिना मैच खेले फाइनल के रेस से बाहर होगा ऑस्ट्रेलिया

कल ईडन गार्डन में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल।

Advertisement

South Africa vs Australia (Image Credit- Twitter X)

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया गुरुवार, 16 नवंबर को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी वह पहले सेमी मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी, लेकिन मैच से पहले ही कंगारू टीम के ऊपर सेमी फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की प्रबल संभावना है। नियम के मुताबिक बारिश की वजह से अगर यह मैच संपन्न नहीं हो पाता है तो अफ्रीकी टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं कंगारू टीम को बाहर का रुख करना पड़ेगा। हालांकि आपको बता दें कि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है।

SA vs AUS: कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?

Weather.com की माने तोकोलकाता में गुरुवार को 50 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं है। तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच में रह सकता है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो घबराने की बात नहीं है सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

इसका मतलब अगर बारिश की वजह से मैच खेलने में प्रभावित होता है तो अगले दिन यानी 17 नवंबर को मैच वहीं से जारी किया जाएगा, जहां से रोका गया था, लेकिन अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश मैच के दौरान दस्तक देती है और मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो प्वाइंट्स टेबल पर टॉप की टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इस स्थिति में साउथ अफ्रीका टीम को फायदा होगा।

SA vs AUS: कैसी रहेगी ईडन गार्डन्स की पिच?

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस ग्राउंड पर आखिरी मुकाबला खेला गया था, जहां इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 337 रन लगाए थे। हालांकि, इस विश्व कप में यहां पर ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं। बल्लेबाजों के साथ-साथ पिच से तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में अच्छी मदद मिलती है।

Advertisement