AUS v SA: पहले जड़ा शतक, फिर हवा में उड़ते हुए कैच पकड़कर मार्कस स्टोइनिस को भेजा पवेलियन, नाम है Quinton de Kock

सिर्फ 5 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए मार्कस स्टोइनिस।

Advertisement

Marcus Stoinis Wicket (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के अटल विहारी वाजेपयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। हालांकि बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अफ्रीकी टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन ही बना सकी। आखिरी के ओवर्स में कंगारू गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।

Advertisement
Advertisement

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 70 के स्कोर तक छह कंगारू बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सभी कंगारू बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे। कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और अपनी टीम को बीच मंझदार में छोड़कर चले गए।

कंगारू टीम को छठा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा। स्टोइनिस जिन्हें इस मैच में कैमरून ग्रीम की जगह इस मैच में मौका मिला था वो सिर्फ 5 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने। हालांकि इस विकेट का जितना श्रेय रबाडा को मिल रहा है उतना ही क्विंटन डी कॉक को भी मिलना चाहिए। डी कॉक ने अपने बाईं और हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा और स्टोइनिस को पवेलियन भेजा।

यहां देखिए मार्कस स्टोइनिस के विकेट का वीडियो

बता दें कि टाॅस हारकर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। अफ्रीकी टीम की तरफ से ओपनर क्विंटन डी काॅक ने शानदार 106 रनों की शतकीय पारी खेली, तो उसके बाद एडेन मार्करम ने 56, तेंबा बावुमा ने 35, हेनरिक क्लासेन ने 29 और मार्को यान्सिन ने 26 रनों का अहम योगदान दिया।

तो वहीं आपको ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को 2-2 विकेट मिले। तो वहीं जोश हेजलवुड, पैट कमिंस व एडम जंपा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। वहीं खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना चुकी है।

यह भी पढ़ें: केशव महाराज के आगे फिसड्डी साबित हुए ग्लेन मैक्सवेल…

Advertisement