“मैं अपने नाम पर स्टैंड का नाम रखा जाना पसंद करूंगा”- केएल राहुल ने जाहिर की अपनी दिली ख्वाहिश

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं केएल राहुल।

Advertisement

AUS vs IND- KL Rahul expresses his desire for a stand named after him at Chinnaswamy stadium (Source: X/Twitter)

भारत में मौजूद कई क्रिकेट वेन्यू ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक यादगार पल देखे हैं। किसी स्टेडियम में स्टैंड का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा जाना बहुत बड़ी होती है। कुछ चुनिंदा क्रिकेटर्स को ही यह सम्मान नसीब होता है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के स्टैंड का नाम कई दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर रखने का फैसला किया है, जिन्होंने भारत और राज्य का नाम रौशन किया।

Advertisement
Advertisement

इरापल्ली प्रसन्ना, जीआर विश्वनाथ, बीएस चंद्रशेखर, सैयद किरमानी, बृजेश पटेल, रोजर बिन्नी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे खिलाड़ियों को उनके योगदान के लिए KSCA द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी बीच भारत के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने भी दिली ख्वाहिश जताई है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके नाम का भी स्टैंड हो।

बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का होम ग्राउंड है। वहीं बेंगलुरु में जन्मे राहुल भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम का हिस्सा रहे हैं। वह फिलहाल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। राहुल ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रन की पारी खेलकर काफी प्रभावित किया, उस मैच को भारत ने 295 रनों से जीता।

KL Rahul ने जाहिर की अपनी दिल की ख्वाहिश

दरअसल, राहुल से एडिलेड टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि क्या वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्टैंड का नाम अपने नाम पर रखने का ख्वाब देखते हैं? इसका जवाब देते हुए भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि, “मैं अपने नाम पर स्टैंड का नाम रखा जाना पसंद करूंगा। लेकिन इसके लिए मुझे बहुत सारे रन बनाने होंगे।

मैं अपने करियर के उस मुकाम पर नहीं पहुंचा हूं, जहां मैं इसे संभव बना सकूं। देश और राज्य के लिए खेलने वाले क्रिकेटरों को सम्मानित करने के लिए कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उठाया गया यह एक अच्छा कदम है। यह एक प्यारी पहल है।”

Advertisement