मोहम्मद सिराज 181.6 KMPH

181.6 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर DSP सिराज ने किया सभी को हैरान, क्या है पूरा मामला यहां जानिए

एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन सिराज को नहीं मिला एक भी विकेट।

Mohammed Siraj (Photo Source: X)
Mohammed Siraj (Photo Source: X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के पहले दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। मुकाबले में एक तकनीकी खराबी भी सामने आई, जिसके कारण भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद आश्चर्यजनक रूप से 181.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दिखाई दी। 24वां ओवर फेंकते हुए, सिराज की अंतिम गेंद ने रिकॉर्ड तोड़ने वाली गति दिखाई, जो स्पष्ट रूप से एक गलती थी। इसके बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

सिराज के उसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और उनके बीच कहासुनी देखने को मिली। दरअसल, साइट स्क्रीन के पास एक दर्शक जा रहा था, जिसे देखकर मार्नस का ध्यान भटक गया था और उन्होंने सिराज को गेंद डालने से रोक दिया, जिससे सिराज नाखुश दिखे और जानबूझकर गेंद को स्टंप की तरफ फेंका। हालांकि, गेंद सीधे कीपर के हाथों में चली गई।

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन दिखा गेंदबाजों का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। मेजबान टीम अब भारत के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 94 रन से पीछे है, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ उस्मान ख्वाजा (13) का विकेट गंवाया है, जिन्हें जसप्रीत बुमराह (13 रन पर एक विकेट) ने स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। स्टंप के समय सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी 38* जबकि मार्नस लाबुशेन 20* रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़ चुके हैं।

सीरीज की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की पहली पारी को 180 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

भारत की ओर से केएल राहुल (37), शुभमन गिल (31) और नीतीश रेड्डी (42) ने अच्छी पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजों की तरह पहले दिन के आखिरी सेशन में गेंदबाजों ने भी निराश किया और सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके। ऐसे में भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन हर हाल में वापसी करना चाहेंगे और उनकी कोशिश जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने की होगी।

close whatsapp