AUS vs PAK: 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने में छूटे पाकिस्तान के पसीने, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की शानदार जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK: 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने में छूटे पाकिस्तान के पसीने, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की शानदार जीत

पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना पाई।

Australia Cricket team (Photo Source: Getty Images)
Australia Cricket team (Photo Source: Getty Images)

AUS vs PAK, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को गाबा में खेला गया। भारी बारिश के चलते टॉस में काफी ज्यादा देरी हुई, इसके बाद खेल को 7-7 ओवरों का कर दिया गया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

ग्लेन मैक्सवेल ने खेली 43 रन की शानदार पारी

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर फ्लॉप रहे। जैक फ्रेजर-मैकगर्क(9) और मैट शॉर्ट (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए और 35 के स्कोर पर टीम ने दो विकेट गंवा दिए। ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन की शानदार पारी खेली।

वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 7 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते ही ऑस्ट्रेलिया 7 ओवरों में 93 के स्कोर पर पहुंच पाई। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 1 ओवर में 9 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। नसीम शाह और हारिस रऊफ के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

AUS vs PAK: लक्ष्य का पीछा करते हुए बुरी तरह पिटी पाकिस्तान की टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को काफी ज्यादा खराब शुरुआत मिली। टीम ने मात्र 16 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। साहिबजादा फरहान (8), मोहम्मद रिजवान (0), बाबर आजम (3), उस्मान खान (4) और इरफान खान (0) ने टीम को निराश किया। इसके बाद सलमान अली आगा (4), हसीबुल्लाह खान (12) और शाहीन अफरीदी (11) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

अब्बास अफरीदी ने 10 गेंदों में 20 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। पाकिस्तान 7 ओवरों में मात्र 64 ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए। वहीं, एडम जम्पा के नाम दो और स्पेंसर जॉनसन के नाम एक विकेट शामिल रहा।

यहां देखें पाकिस्तान की हार के बाद फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp