AUS vs PAK 2023-24: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान हसन अली ने MCG में लगाया मनोरंजन का तड़का; पाकिस्तानी गेंदबाज की धुन पर जमकर थिरके फैंस

हसन अली अक्सर मैदान पर अपनी मजेदार हरकतों से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं।

Advertisement

Hasan Ali and Fans. (Image Source: X)

Pakistan’s tour of Australia 2023-24, AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही जारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच जीते या न जीते, लेकिन मेहमान टीम के खिलाड़ी लगातार लोकल फैंस का दिल जीत रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) आज 28 दिसंबर को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फैंस के पसंदीदा प्लेयर थे।

Advertisement
Advertisement

हसन अली (Hasan Ali) ने MCG में मौजूद क्रिकेट फैंस को उनके कदमों के साथ कदम मिलाते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया। आपको बता दें, MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच देखना फैंस के लिए हमेशा से एक शानदार अनुभव रहा है और फैंस की एक्टिविटी भी इसमें चार चांद लगा देती है।

Hasan Ali ने MCG में लूटी महफिल

हसन अली (Hasan Ali) निश्चित ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे रोमांच पसंद खिलाड़ियों में से एक हैं, और वह अक्सर मैदान पर अपनी मजेदार हरकतों से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन हसन ने MCG में अपने डांस मूव्स से फैंस का ध्यान आकर्षित किया और फैंस ने भी डांस कर मैच में मनोरंजन का तड़का लगा दिया।

यहां पढ़िए: AUS vs PAK 2023-24: इमोशनल डेविड वार्नर ने MCG और फैंस को कहा अलविदा, युवा फैन को दिया खास गिफ्ट

हसन अली (Hasan Ali) ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 53वें ओवर के दौरान बॉउंड्री पर अचानक से डांस मूव्स शुरू कर दिए। उन्होंने फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए पूरे जोश से डांस किया और MCG के फैंस ने उन्हें निराश नहीं किया, क्योंकि वे खुद पाकिस्तानी गेंदबाज की धुन पर नाचते हुए नजर आए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब तेजो से वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वो वीडियो –

अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 264 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन के खेल के अंत तक बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं।

Advertisement