AUS vs PAK: Marnus Labuschagne की चोट गंभीर, कराना होगा घायल उंगली का स्कैन 

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मार्नस लाबुशेन खुर्रम शहजाद की एक गेंद पर चोटिल हो गए हैं। 

Advertisement

Marnus Labuschagne (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच जारी है। तो वहीं इस मैच का तीसरा दिन आज समाप्त हुआ। दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 33 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर मेहमानों पर 300 रनों की बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement

स्टंम्प के समय उस्मान ख्वाजा 34* और स्टीव स्मिथ 43* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं आज पाकिस्तानी गेंदबाजो ने शानदार शुरूआत करते हुए मेजबानों के दो विकेट जल्दी झटके।

दूसरे ओवर में डेविड वाॅर्नर को शून्य पर खुर्रम शहजाद ने इमाम उल हक के हाथों कैच आउट कराया तो मार्नस लाबुशेन 2 रन बनाकर खुर्रम शहजाद की गेंद पर विकेट के पीछे सरफराज अहमद को कैच दै बैठे।

लाबुशेन को लगी गंभीर चोट

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबकुछ ठीक चल रहा है और 300 रनों की बढ़त के साथ वह अच्छी स्थिति में है। आज के दिन ऑस्ट्रेलिया के सबकुछ ठीक रहा, सिर्फ मार्नस लाबुशेन की चोट को छोड़कर।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज लाबुशेन, खुर्रम शहजाद द्वारा फेंकी गई चौथी गेंद को समझ नहीं पाए और यह सीधे उनके दाएं गलब्स के नीचे के हिस्से में लगी और बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर चली गई।

गेंद गलब्स पर लगने के बाद लाबुशेन दर्द से काफी परेशान दिखे और इसके बाद तुरंत उनकी मदद के लिए फिजियो मैदान पर पहुंचे। लाबुशेन को दाएं हाथ की छोटी उंगली पर गंभीर चोट लगी है और आउट होने के बाद दिन की शाम को स्कैन के लिए रवाना हुए।

तो वहीं स्कैन रिपोर्ट्स आने के बाद ही लाबुशेन की चोट की गंभीरता का पता लग पाएगा, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए अब उनकी मौजूदगी पर सवाल पैदा हो गए हैं। अगर लाबुशेन अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो शायद कैमरन ग्रीन के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के दरवाजे खुल जाएं।

ये भी पढ़ें- ‘यह बहुत लंबा है’ वनडे क्रिकेट को लेकर बोले पाकिस्तानी दिग्गज Wasim Akram

Advertisement