AUS vs SA: एक बार फिर विलन बनी बारिश, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान मजबूत स्थिति में - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs SA: एक बार फिर विलन बनी बारिश, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान मजबूत स्थिति में

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। दूसरे दिन भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट खोकर 475 रन बना लिए हैं।

Australia Team (Photo Source: Getty Images)
Australia Team (Photo Source: Getty Images)

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले का आज दूसरा दिन संपन्न हुआ। पहले दिन की तरह आज भी मुकाबले को बारिश की वजह से रोकना पड़ा। बता दें, पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। दूसरे दिन भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट खोकर 475 रन बना लिए हैं।

सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 368 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 195* रन बना लिए हैं। वो अपने दोहरे शतक से मात्र 5 रन दूर हैं। वहीं उनका साथ स्टीव स्मिथ ने काफी शानदार तरीके से दिया। स्टीव स्मिथ ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 192 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। उनका विकेट अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने अपने नाम किया।

मेजबान ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन की बहुमूल्य पारी खेली। डेविड वार्नर मुकाबले के पहले दिन मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। मार्नस लाबुशेन ने 151 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 79 रन बनाए।

दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को नहीं बख़्शा

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा के साथ मैट रेनशॉ क्रीज पर टिके हुए हैं। उन्होंने अभी तक 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 5* रन बना लिए हैं। ख्वाजा मुकाबले के दूसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा करने को देख रहे थे लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया। अब उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए तीसरे दिन का इंतजार करना होगा।

बता दें, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों को जीतकर तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई हुई है। पहला टेस्ट उन्होंने छह विकेट से जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रन से मात दी थी।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एनरिक नॉर्खिया ने 2 विकेट झटक लिए हैं। उनके अलावा केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट हासिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने के बाद तमाम लोगों ने ट्विटर में दी अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp