AUS v SA: चार साल बात हुई मैट रेनशाॅ की टीम में वापसी, लेकिन बीच मैच में हुए कोविड का शिकार

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 5 रन बनाकर नाबाद रहे हैं मैट रेनशाॅ 

Advertisement

Matt Renshaw (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। हालांकि इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशाॅ कोविड का शिकार हो गए हैं, जिसकी वजह से वह टीम से अलग-थलग दिखाई पड़े थे।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि कोविड होने के बाद खेल के दूसरे दिन इस खिलाड़ी को बाउंड्री लाइन के नजदीक बल्लेबाजी के लिए इंतजार करते हुए देखा गया था। इसी दौरान जब वह अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे तो तभी उनके साथ एक ऐसी घटना हुई कि मैदान पर मौजूद दर्शको की हंसी छूट गई।

बता दें कि जब सीमा रेखा के पास मैट रेनशाॅ आइसोलेडेट थे तो वह धूप से बचने के लिए छाता का इस्तेमाल कर रहे थे, इसी दौरान कोविड से ग्रसित रेनशाॅ के लिए कंगाली में आटा गीला वाली घटना घटित हो गई। बता दें कि जिस छाते का इस्तेमाल वह धूप बचाने के लिए कर रहे थे वह अचानक से उल्टा हो गया। इसके मैदान पर इस घटना को देखकर हर कोई हंसने लगा।

बताओ रेनशाॅ का छतरी ने भी नहीं दिया साथ

वहीं इस घटना को लेकर कमेंट्री बाॅक्स में बैठे मार्क हावर्ड ने इस घटना को दर्शकों बताते हुए कहा, मैट रेनशॉ लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के बाद टीम में वापस आए हैं और उन्हें सुबह पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव थे।

वह अपने आप के साथ बंद कमरे में ताश खेलेंगे। वह यहां जिस छतरी के नीचे था,  उसने भी उसे अलग-थलग कर दिया और छतरी गलत डायरेक्शन में उड़ गई।

बता दें कि मैट रेनशाॅ ने ऑस्ट्रलिया के लिए साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2018 में खेला था और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते उन्हें टीम में खेलने का दोबारा मौका मिला, लेकिन वह कोविड का शिकार हो गए हैं।

Advertisement