कगिसो रबाडा बाउंड्री लाइन के पास कर रहे थे वार्म अप, MCG के दर्शक दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज की करने लगे नकल

इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Advertisement

Kagiso Rabada (Pic Source-Twitter)

इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ा इतिहास रच दिया। उन्होंने 254 गेंदों में 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 200* रन की शानदार पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 85 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया पारी के बीच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की स्टैंड में मौजूद प्रशंसकों ने मजाकिया ढंग में नकल उतारी। बाउंड्री लाइन के पास कगिसो रबाडा को अपने शरीर की स्ट्रेचिंग करते हुए देखा गया। वो लगातार वहां पर स्ट्रेचिंग कर रहे थे। इसी के साथ MCG के दर्शक भी उनको देखकर वैसा ही करने लगे।

डेविड वॉर्नर खेल रहे अपना 100वां टेस्ट मुकाबला

बता दें, यह बॉक्सिंग डे टेस्ट डेविड वॉर्नर का 100वां टेस्ट मुकाबला है। उन्होंने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को काफी यादगार बना दिया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 91 ओवर में 3 विकेट खोकर 386 रन बना लिए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर 197 की बढ़त बनाई हुई है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 48 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 48* रन पर खेल रहे हैं जबकि उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी दे रहे हैं जिन्होंने अभी तक 22 गेंदों में 1 चौके की मदद से 9* रन बना लिए हैं। अभी तक कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्टजे ने 1-1 विकेट हासिल कर लिए हैं।

बता दें, मिचेल स्टार्क के बाद अब डेविड वॉर्नर भी चोटिल हो गए हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका लुंगी एन्गिडी की चोट को लेकर अभी काफी परेशान होंगे। पहला टेस्ट मैच मेजबान ने अपने नाम कर लिया था और अब दक्षिण अफ्रीका इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। तीसरे दिन दोनों टीमें जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी। देखना होगा कौन सी टीम यह दूसरा टेस्ट अपने नाम करती है।

Advertisement